नई दिल्लीः 'तांडव' वेब सीरीज को लेकर जारी विवाद ने अब राजनीतिक रुप अख्तियार कर लिया है. इस वेब सीरीज को लेकर तृणमुल कांग्रेस (टीएमसी) की सासंद महुआ मोइत्रा ने बीजेपी पर करारा निशाना साधा है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता राम कदम ने उनपर पलटवार किया है.


महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी पहले भारत की आत्मा पर अपना तांडव रोकें. टीएमसी सांसद के इस ट्वीट का जवाब देते हुए महाराष्ट्र बीजेपी के विधायक राम कदम ने कहा कि काश आप राजनीति से ऊपर उठकर लोगों की भगवान के प्रति आस्था और श्रद्धा को समझतीं.


महुआ का ट्वीट


महुआ ने ट्वीट कर कहा, ''पहले भारत की आत्मा भाजपा पर अपने तांडव को रोकें, न कि स्क्रीन पर!'' जिसके बाद राम कदम ने कहा, ''काश राजनीति से ऊपर उठकर आप लोगों की भगवान के प्रति आस्था और श्रद्धा को समझती. पर खैर यह उम्मीद आपसे करना गैर है. बस एक ही गुजारिश दिल से बोलो जय श्रीराम.''





बता दें कि महुआ मोईत्रा पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से सांसद हैं तो वहीं राम कदम महाराष्ट्र के पश्चिमी घाटकोपल विधानसभा से विधायक हैं.


राम कदम ने दर्ज करवाई शिकायत


इससे पहले राम कदम ने सीरीज़ के मेकर्स के खिलाफ हिंदू देवताओं के अपमान का आरोप लगाते हुए घाटकोपर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवा चुके हैं. उन्होंने कहा है कि सीरीज के अभिनेता, निर्देशक और निर्माता के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.


राम कदम के अलावा महाराष्ट्र से बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने प्रकाश जावड़ेकर को लिखे पत्र में कहा, "ऐसा लगता है कि तांडव के निर्माताओं ने जानबूझकर हिंदू देवताओं और हिंदू धार्मिक भावनाओं का अपमान किया है."


क्या है विवाद?


दरअसल पूरा विवाद तांडव वेब सीरीज पर विवाद पहले एपिसोड के ही एक सीन पर है. इसमें अभिनेता मोहम्मद जीशान अयूब भगवान शिव बने नजर आ रहे हैं और यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि आखिर आपको किससे आजादी चाहिए. उनके मंच पर आते ही एक मंच संचालक कहता है, 'नारायण-नारायण. प्रभु कुछ कीजिए. रामजी के फॉलोअर्स लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं.


सैफ अली खान की 'TANDAV' पर विवाद, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अमेजन प्राइम वीडियो से मांगा जवाब