Sanjay Raut News: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया वह 'सवाल पूछने के लिए कैश लेती' हैं. दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से आग्रह किया कि इन आरोपों की जांच के लिए एक जांच समिति का गठन किया जाए. वहीं, बीजेपी सांसद के इन आरोपों पर शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) नेता संजय राउत ने सोमवार (16 अक्टूबर) को कहा कि ये टीएमसी नेता के मनोबल को गिराने की कोशिश है. 


समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए राउत ने कहा, 'अडानी (गौतम अडानी) समेत किसी भी उद्योगपति पर सवाल उठाना बीजेपी को हजम नहीं होता है, इसलिए वे ऐसे आरोप लगाते हैं.' उन्होंने कहा, 'महुआ मोइत्रा टीएमसी की एक प्रमुख नेता हैं और बीजेपी उनका मनोबल गिराने की कोशिश कर रही है. महुआ बहुत ही जुझारू महिला हैं, मैं उनको जानता हूं वह ऐसे आरोपों से पीछे हटने वाली नहीं हैं. बीजेपी ऐसे आरोप लगाती रहती है.'


निशिकांत दुबे ने क्या आरोप लगाए? 


दरअसल, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर संसद में सवाल पूछने के लिए बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत लेने का आरोप लगाया. निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर को चिट्टी लिखकर पूरा मामला बताया. उन्होंने एक वकील से मिले पत्र का हवाला देते हुए कहा कि वकील ने महुआ और एक बिजनेसमैन के बीच रिश्वत के लेन-देन के 'अकाट्य' सबूत साझा किए हैं. 


उन्होंने अपनी चिट्ठी में आगे कहा कि इसमें बिल्कुल भी संदेह नहीं होना चाहिए कि महुआ मोइत्रा ने संसद में प्रश्न पूछकर एक बिजनेसमैन (दर्शन हीरानंदानी) के व्यावसायिक हितों का संरक्षण करने के लिए आपराधिक साजिश रची है. ये हमें 12 दिसंबर, 2005 के 'सवाल पूछने के बदले कैश लेने’ से जुड़े मामले की याद दिलाता है. दुबे ने ये भी बताया कि महुआ ने जिन 61 सवालों को पूछा है, उसमें से 50 अडानी ग्रुप से जुड़े हुए थे. 


महुआ ने किया पलटवार


वहीं, टीएमसी सांसद ने भी निशिकांत दुबे का नाम नहीं लिए बिना उन पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि फर्जी डिग्रीवाला और बीजेपी के अन्य दिग्गजों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के कई मामले पेंडिंग पड़े हैं. स्पीकर उनका निपटारा करने के बाद मेरे खिलाफ किसी भी प्रस्ताव लाएं. साथ ही मेरे दरवाजे पर आने से पहले अडाणी कोयला घोटाले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और अन्य के जरिए एफआईआर किए जाने का इंतजार कर रही हूं. 


यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर वायरल हुईं महुआ मोइत्रा की निजी तस्वीरें, टीएमसी सांसद ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन