BJP MP With Bilkis Convict: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने गुजरात में बिलकिस बानो गैंगरेप मामले के दोषी के साथ मंच शेयर करने को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. गुजरात में बीजेपी के सांसद और विधायक एक कार्यक्रम में बिलकिस बानो के दोषी के साथ बैठे नजर आए थे. महुआ मोइत्रा ने इसी कार्यक्रम की तस्वीर शेयर करते हुए गुजरात की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और इसे शैतान की सरकार कह डाला.
रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार (25 मार्च) को दाहोद से बीजेपी सांसद जसवंत सिंह भाभोर और उनके भाई लिमखेड़ा से विधायक शैलेश भाभोर ने एक ग्रुप वाटर सप्लाई स्कीम के लॉन्च में शामिल हुए थे. इस दौरान उनके साथ मंच पर बिलकिस बानों से गैंगरेप का दोषी शैलेश भट्ट भी बैठा हुआ था.
राक्षसों को जेल में देखना चाहती हूं- महुआ
तस्वीर शेयर करते हुए महुआ मोइत्रा ने लिखा, बिलकिस बानों के रेपिस्ट ने गुजरात बीजेपी के सांसद, विधायक के साथ मंच साझा किया. टीएमसी सांसद ने आगे लिखा, मैं इन राक्षसों को वापस जेल में देखना चाहती हूं और चाबी दूर फेंक देना चाहती हूं. और मैं इस शैतानी सरकार को, जो न्याय का मजाक बनाती है, इसे उखाड़ फेंकना चाहती हूं. मैं चाहती हूं कि भारत फिर से अपना नैतिक मार्गदर्शन वापस पाए.
11 आरोपियों को किया गया था रिहा
गुजरात की बीजेपी सरकार ने पिछले साल 15 अगस्त को बिलकिस बानो के सामूहिक बलात्कार और हत्या के 11 दोषियों को रिहा किया था. बीजेपी सरकार ने इसके पीछे जेल में इनके 'अच्छे आचरण' को आधार बनाया था.
सरकारी कार्यक्रम में शेयर हुआ मंच
जिस कार्यक्रम में बिलकिस बानो का दोषी मंच पर बीजेपी नेताओं के साथ नजर आया, वह एक सरकारी कार्यक्रम था. शनिवार को जसवंत सिंह ने कार्यक्रम की तस्वीर शेयर की थी. इसके साथ उन्होंने लिखा, “दाहोद जिले के लिमखेड़ा तालुका में कडाना बांध बल्क पाइपलाइन आधारित लिमखेड़ा समूह जल आपूर्ति योजना के तहत 101.89 करोड़ रुपये के अनुमानित राशि के कार्य की आधारशिला रखी गई. इससे लिमखेड़ा तालुका के 43 गांव, सिंहवाड़ तालुका के 18 गांव और झालोद तालुका के 3 गांव इस योजना से लाभान्वित होंगे."
यह भी पढ़ें- अतीक को भी पता चले मौत कैसे आती है, उसे...', बोलीं उमेश पाल की पत्नी