Mahua Moitra Target Nishikant Dubey: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने सत्ताधारी बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे पर नकली एमबीए डिग्री और फर्जी पीएचडी हासिल करने को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से पूछा कि क्या ये निशिकांत दुबे की लोकसभा सदस्यता से बर्खास्तगी का कारण बन सकता है.


तृणमूल सांसद ने ट्विटर पर लिखा, "ओह, क्या एफिडेविट पर झूठ बोलना और फर्जी तरीके से डीयू के एफएमएस (फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज) से एमबीए की नकली डिग्री लेना और फिर फर्जी पीएचडी करना भी लोकसभा सदस्यता खत्म करने का आधार नहीं हो सकता है? विशेषाधिकार समिति, क्या आप सुन रहे हैं?" इसके साथ ही महुआ मोइत्रा ने स्पीकर ओम बिड़ला को टैग भी किया है.


कैसे शुरू हुआ विवाद
टीएमसी सांसद की टिप्पणी दुबे की उस मांग के बाद आई है जिसमें उन्होंने संसदीय पैन के सामने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने के लिए कहा है. यह मांग अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर बजट भाषण में राहुल की पीएम मोदी पर टिप्पणी के मामले में की गई है. विशेषाधिकार समिति के सामने दुबे ने राहुल गांधी के आरोपों को खारिज किया था और कहा कि उनका भाषण निकाले जाने के बावजूद अभी भी सार्वजनिक मंच पर उपलब्ध है.


दुबे पर क्या हैं आरोप
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ साल 2020 में झारखंड उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका (PIL) दायर की गई थी. इसमें सांसद पर अपने चुनाव नामांकन पत्र में कथित तौर पर फर्जी डिग्री जमा करने का आरोप लगाया गया था और सांसद के खिलाफ सीबीआई और चुनाव आयोग से उच्च स्तरीत जांच के लिए निर्देश देने की मांग की गई थी.


याचिका में कहा गया था कि निशिकांत दुबे ने साल 2009, 2014 और 2019 के आम चुनावों में अपनी शैक्षिक योग्यता के बारे में गलत जानकारी दी है कि उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से एमबीए पास किया है. आरटीआई के तहत प्राप्त दस्तावेजों के सत्यापन से साबित होता है कि उन्होंने न तो प्रवेश लिया है और न ही उस संस्था से एमबीए पास किया है.


यह भी पढ़ें


‘नॉन-स्पोर्टी सन्स ऑफ...’ टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने उठाया दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन का मुद्दा