TMC सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती को फ्लाइट के खाने में मिला बाल, बोलीं- डियर अमीरात मुझे विश्वास है...
Mimi Chakraborty On Twitter: तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने कहा कि अमीरात एयरलाइन की फ्लाइट में मिले खाने में बाल मिलने को लेकर शिकायत करने पर भी कुछ नहीं किया गया.
![TMC सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती को फ्लाइट के खाने में मिला बाल, बोलीं- डियर अमीरात मुझे विश्वास है... TMC MP Mimi Chakraborty hair in meal of emirates flight Complained in Twitter TMC सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती को फ्लाइट के खाने में मिला बाल, बोलीं- डियर अमीरात मुझे विश्वास है...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/22/3b7052bdc14fca14654e5f811216908e1677069317646528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mimi Chakraborty On Emirates Airline: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने अमीरात एयरलाइन (Emirates airline) की फ्लाइट में मिले खाने में बुधवार (23 फरवरी) को बाल मिलने की शिकायत की.
मिमी चक्रवर्ती ने कहा कि शिकायत के बाद भी अमीरात एयरलाइन की ओर से कुछ नहीं किया गया है. इसको लेकर उन्होंने बताया कि लिखने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह कब का मामला है या वो कहां जा रही थीं.
अभिनेत्री और टीएमसी नेत्री चक्रवर्ती ने ट्वीट कर लिखा, ''डियर अमीरात, मुझे विश्वास है कि आप लोग आपके विमान में यात्रा करने वालों की चिंता करते होंगे. मैंने इसको लेकर आपको और आपकी टीम को मेल भी किया, लेकिन आपने इसका जवाब देना या माफी मांगना जरूरी नहीं समझा. मुझे खाने के दौरान बाल के बारे में पता चला. उन्होंने आगे कहा कि चिंता है तो आपको मेरे मेल की सारी डिटेल मिल जाएगी.
You can find my mail with all details if you care @emirates @EmiratesSupport @EmiratesTrans
— Mimi chakraborty (@mimichakraborty) February 21, 2023
अमीरात एयरलाइन ने क्या कहा?
अमीरात एयरलाइन ने चक्रवर्ती का ट्वीट वायरल होने पर जवाब दिया. उन्होंने इसके लिए माफी मांगते हुए कहा कि कृपया फीडबैक हमें भेज दीजिए और पूरे मामले की शिकायत ऑनलाइन करिए. इसके बाद कस्टमर रिलेशन टीम इसका रिव्यू करेगी.
Hello, I'm sorry to know this. Please write your feedback here https://t.co/hvRU3yFHZ2 by completing an online form, our Customer Relations Team will review it based on the matter raised and respond to you via email. Please DM us for any help. Thanks.
— Emirates Support (@EmiratesSupport) February 21, 2023
अमीरात एयरलाइन ने साथ ही पूरे मामले को लेकर मिमी चक्रवर्ती को डीएम भी करने को कहा. बता दें कि चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल की जादवपुर सीट से सांसद हैं. वो बंगाल सिनेमा और टेलीविजन में अपने काम के लिए जानी जाती हैं.
ये भी पढ़ें- मॉडल से मिस इंडिया और 'चैंपियन', जानें ग्लैमर की दुनिया से राजनीति तक कैसे पहुंचीं मिमी चक्रवर्ती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)