लोकसभा चुनाव से पहले पक्ष और विपक्ष अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं, इसे लेकर 26 विपक्षी दलों ने INDIA गठबंधन बनाया तो बीजेपी ने 38 एनडीए दलों की बैठक बुला दी. अब बीजेपी नेता लगातार विपक्ष के इस गठबंधन पर निशाना साध रहे हैं, इसी बीच पार्टी के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने INDIA गठबंधन को बिना सवारी वाली टैक्सी बता दिया, जिसका अब टीएमसी सांसद की तरफ से जवाब दिया गया है. टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा है कि इस टैक्सी में काफी ज्यादा सवारी हैं. 


आपका (नकवी) पार्टी में कोई महत्व नहीं- टीएमसी सांसद 
मुख्तार अब्बास नकवी के बयान पर जब टीएमसी नेता सौगत रॉय से सवाल किया गया तो उन्होंने नकवी पर निशाना साधते हुए कहा, आपको पहले ही मंत्री पद से हटा दिया गया और यहां तक कि आपको राज्यसभा की उम्मीदवारी भी नहीं दी गई. उनकी पार्टी में उनका कोई महत्व नहीं है. INDIA एक बड़ा और मजबूत गठबंधन की तरह उभरा है. जो सभी दल बेंगलुरु में INDIA गठबंधन के साथ जुड़ने आए, सभी ने एक साथ बयान देते हुए कहा कि हम एकजुट हैं. 


'टैक्सी में कई सवारियां'
टीएमसी सांसद ने विपक्षी दलों के बीच हाल ही में पैदा हुए मतभेदों पर कहा कि भले ही अलग-अलग राज्यों में राजनीतिक दलों के बीच कुछ मतभेद हों, लेकिन सभी एकजुट हैं. इसीलिए ये बिना सवारी वाली टैक्सी नहीं है, इस टैक्सी में कई सवारियां हैं. 


AAP-कांग्रेस के बीच खींचतान
पिछले दिनों दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच टकराव की खबरें सामने आईं. कांग्रेस की लोकसभा चुनावों को लेकर बुलाई गई बैठक के बाद कुछ नेताओं ने ऐलान कर दिया कि वो दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर तैयारी कर रहे हैं. इससे माहौल गरमा गया और आम आदमी पार्टी ने INDIA गठबंधन की आने वाली बैठक में शामिल नहीं होने की धमकी दे डाली. इसी घटनाक्रम को लेकर अब विपक्षी गठंबधन बीजेपी और एनडीए नेताओं के निशाने पर है. 


ये भी पढ़ें - Cauvery Water Dispute:कावेरी जल विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने गठित की बेंच, तमिलनाडु सरकार ने की है ये मांग