Shatrughan Sinha on Interim Budget: पश्चिम बंगाल के आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अंतरिम बजट को भविष्यवादी बजट बताते हुए नरेंद्र मोदी सरकार और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर जुबानी निशाना साधा है. उन्होंने सवाल उठाए कि बजट भविष्यवादी है. सब कुछ 2047 के लिए है मगर आज के लिए क्या है? आप चार वर्गों के बारे में बात करते हैं. महिला, गरीब, किसान और युवा लेकिन आपने इनके लिए क्या किया है? क्या यह बजट रोजगार बढ़ाने या दोगुणा करने के बारे में और किसान की आय बढ़ाने को लेकर कुछ कहता है?


वैसे, एक्टिंग की दुनिया से राजनीति में आने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने हेल्थकेयर बजट और लड़कियों के लिए टीकाकरण पहल पर संतुष्टि जताई है. उन्होंने इस बारे में समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “यह अच्छा है कि 9 से 14 साल की लड़कियों में गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर को रोकने के लिए मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी." हालांकि, उन्होंने व्यापक हेल्थकेयर कवरेज के बारे में चिंता व्यक्त की और सवाल किया कि क्या सभी के लिए स्वास्थ्य बीमा का कोई प्रावधान है?


यह बजट सिर्फ फंसाने का वित्तीय जाल- CM सुक्खू


शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा विपक्षी नेताओं ने भी बजट को लेकर मोदी सरकार की तीखी आलोचना की. विपक्षी नेताओं की ओर से इसे 'चुनावी बजट' कहा गया. कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि अंतरिम बजट महज लोगों को फंसाने का वित्तीय जाल है. बजट में हिमाचल प्रदेश के लिए रेल नेटवर्क के विस्तार का कोई जिक्र नहीं किया गया है. केंद्र ने अंतरिम बजट में हरित ऊर्जा क्षेत्र की अनदेखी की है.


सीतारमण ने पेश किया अपना छठा बजट


आम चुनाव 2024 से पहले आया यह अंतरिम बजट मोदी सरकार 2.0 का आखिरी बजट था. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे 1 फरवरी, 2024 को संसद में पेश किया था और इसे समावेशी बजट करार दिया था. संसद के निचले सदन लोकसभा में अपना छठा बजट पेश करने वाली सीतारमण ने भाजपा नीत एनडीए के दोबारा सत्ता में आने का भरोसा जताया. चूंकि, अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने हैं लिहाजा अंतरिम बजट लाया गया है. 


ये भी पढ़ें


Gyanvapi Case: वाराणसी में जुमे की नमाज पर पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च, ACP ने दी ये जानकारी