PM Modi Oath Ceremony: आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने मनोनीत प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर निशाना साधा है. उन्होंने एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं भी दीं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बार-बार प्रचार के माध्यम से कहा जा रहा है कि ये तीसरी बार शपथ ले रहे हैं, लेकिन इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी तीन बार शपथ ले चुके हैं. यह मोदी, बीजेपी सरकार नहीं है यह एनडीए सरकार है..
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा कि यह नियम और शर्तों वाली सरकार है. इन्होंने न तो तृणमूल कांग्रेस और न ही इंडिया गठबंधन को निमंत्रण भेजा है. शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री के पद के समारोह को लेकर कहा कि यह शपथ ग्रहण समारोह कम मेला ज्यादा लग रहा है.
जानें कौन हैं शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा?
शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा का जन्म 15 जुलाई 1946 को बिहार में हुआ था. शत्रुघ्न सिन्हा एक भारतीय अभिनेता और राजनीतिज्ञ हैं. फिलहाल, वह अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सदस्य के रूप में आसनसोल निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के सांसद हैं. हालांकि, इससे पहले वे पटना साहिब से लोकसभा के सांसद चुने गए थे. साल 1996-2002 और 2002-2008 के दौरान राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं.
पश्चिम बंगाल के आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा ने जीत की दर्ज
2024 के लोकसभा चुनाव परिणामों में अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से जीत हासिल की है. वहीं, तृणमूल कांग्रेस के नेता ने बीजेपी के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एसएस अहलूवालिया को 59,564 मतों के अंतर से हराया है. सिन्हा को 6,05,645 वोट मिले हैं, जबकि अहलूवालिया को 5,46,081 वोट मिले हैं.
ये भी पढ़ें: Odisha CM Swearing-in Ceremony: ओडिशा में शपथ ग्रहण की बदली तारीख, 10 की जगह अब 12 जून को होगा कार्यक्रम