Shatrughan Sinha On UCC: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने हालिया बयान से सबको चौंका दिया है. उन्होंने देशभर में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने की वकालत की और कहा कि इसे पूरे भारत में प्रभावी किया जाना चाहिए. इसके साथ ही, बीफ बैन के समर्थन में बोलते हुए उन्होंने नॉनवेज पर भी प्रतिबंध लगाने की बात कही.
बीफ बैन का मुद्दा उठाते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि कई जगह इसे बैन किया गया है और ये सही भी है. उन्होंने कहा, "मुझे पूछोगे तो बीफ बैन सही है और बीफ बैन ही क्यों पूरे देश में नॉनवेज ही बैन किया जाना चाहिए."
UCC की खामियों को दूर करने की जरूरत – शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा ने उत्तराखंड में लागू समान नागरिक संहिता (UCC) को सराहनीय कदम बताया लेकिन साथ ही इसकी खामियों पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि UCC को लागू करने से पहले इसमें मौजूद बारीकियों को ठीक करना जरूरी है.
उन्होंने कहा, "उत्तर भारत में जो नियम लागू किए जा सकते हैं, वही पूर्वोत्तर राज्यों में लागू नहीं किए जा सकते. इसलिए, UCC के प्रावधानों को अंतिम रूप देने से पहले सर्वदलीय बैठक आयोजित की जानी चाहिए."
गुजरात में भी UCC की तैयारी
उत्तराखंड में 27 जनवरी से UCC लागू किया गया. गुजरात सरकार भी UCC लागू करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना देसाई की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई है, जो 45 दिनों में रिपोर्ट सौंपेगी.
UCC लागू करने को लेकर क्या कहा उत्तराखंड सरकार?
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लिव-इन रिलेशनशिप को समान नागरिक संहिता के दायरे में लाना निजता में दखल देना नहीं है. उन्होंने कहा कि इससे युवाओं को सामाजिक सुरक्षा मिलेगी और श्रद्धा हत्याकांड जैसी घटनाओं को रोका जा सकेगा. UCC और नॉनवेज बैन पर शत्रुघ्न सिन्हा के बयान के बाद राजनीतिक हलकों में बहस तेज हो गई है.