कोलकाता: टीएमसी के सांसद और पूर्व केंद्र राज्य मंत्री सुल्तान अहमद का आज अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सुल्तान अहमद कोलकाता के उलुबेरिया से टीएमसी के सांसद थे. 64 साल के अहमद मनमोहन सिंह की सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री रहे हैं.
सुल्तान अहमद की अचानक मौत पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गहर शोक जताया है. ममता बनर्जी ने ट्वीटर पर लिखा “सुल्तान अहमद के निधन से हैरान और दुखी हूं.”
सुल्तान अहमद को सोमवार सुबह 11.30 बजे दिल का दौरा पड़ा. उन्हें तुरंत कोलकाता के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उनकी जांच और 12.30 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया.
आपको बता दें कि सुल्तान अहमद दो बार सांसद रहे हैं. टीएमसी में आने पहले वो कांग्रेस पार्टी के टिकट पर दो बार एमएलए का चुनाव जीते.
दिल का दौरा पड़ने से टीएमसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुल्तान अहमद का निधन
एबीपी न्यूज़
Updated at:
04 Sep 2017 03:19 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -