EVM के खिलाफ TMC सांसदों ने संसद परिसर में दिया धरना
हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में ईवीएम में गड़बड़ी होने का आरोप लगा चुकी तृणमूल ने कहा कि उनके प्रदर्शन का एजेंडा था...''ईवीएम को ना, कागजी मतपत्र को हां.''
नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने संसद भवन परिसर के भीतर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना देकर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के स्थान पर मतपत्रों के जरिये मतदान कराने की मांग की. हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में ईवीएम में गड़बड़ी होने का आरोप लगा चुकी तृणमूल ने सोमवार को कहा कि उनके प्रदर्शन का एजेंडा था...''ईवीएम को ना, कागजी मतपत्र को हां.''
तृणमूल प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूर्व में भी ईवीएम के जरिये चुनाव कराये जाने का विरोध कर चुकी हैं और उन्होंने विपक्षी दलों से अनुरोध किया था कि वे चुनावी मतपत्रों से फिर से चुनाव करवाने की मांग पर एकजुट हों.
Delhi: All India Trinamool Congress (TMC) MPs stage protest in front of Mahatma Gandhi statue at the #Parliament with placards that read 'No EVM, We want paper ballot'. pic.twitter.com/yR4IvNwTFf
— ANI (@ANI) June 24, 2019
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा था कि हाल के चुनाव में ईवीएम के प्रयोग के ब्यौरे जानने के लिए तथ्यान्वेषी समिति गठित की जानी चाहिए.
औपचारिक रूप से बीजेपी में शामिल हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर
यह भी देखें