(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
TMC Protest: ‘दिल्ली में सर्कस चल रहा है’, मनरेगा के पैसे की मांग को लेकर टीएमसी के प्रदर्शन पर बोले सुकांत मजूमदार
MAGNREGA Protest: मनरेगा के पैसे की मांग को लेकर हो रहे टीएमसी के विरोध पर बीजेपी ने कहा कि दिल्ली में ड्रामा कर रहे हैं लेकिन धांधली के लिए कार्रवाई नहीं की गई.
TMC Protest Over MGNREGA: पश्चिम बंगाल सरकार के मनरेगा और आवास योजना की निधि की बकाया राशि की मांग को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) आज यानी सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में विरोध प्रदर्शन कर रही है. ये प्रदर्शन अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में हो रहा है. मामले पर बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने क़ड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली में ड्रामा चल रहा है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, “अलग-अलग ब्लॉक में हुई जांच में पता चला है कि मनरेगा में धांधली हुई. जांच में 484.27 लाख की रिकवरी की बात हुई. ये पैसा छोटे-छोटे हिस्सों में दिया गया. बिना की दस्तावेज और काम को देखे बिना ही पैसा दिया गया. मामले पर जब राज्य सरकार को कार्रवाई करने के लिए कहा गया तो अतिरिक्त समय मांगा लेकिन फिर भी कार्रवाई नहीं हुई.”
‘यूपीए से ज्यादा एनडीए शासनकाल में दिया गया पैसा’
टीएमसी के पैसे न देने के आरोप पर जवाब देते हुए बीजेपी नेता ने कहा, “यूपीए सरकार के दौरान मनरेगा में 14 हजार 985 करोड़ रुपये दिए गए जबकि एनडीए की सरकार में 54 हजार 150 करोड़ रुपये अभी तक दिए जा चुके हैं. जब मामले में धांधली दिखी तो केंद्र सरकार ने कार्रवाई करने की बात की लेकिन कुछ नहीं हुआ. एक मामले में तो ये जवाब दिया गया कि एक बकरी 12 लाख का पेड़ खा गई.”
‘नियमों के हिसाब से कार्रवाई हुई’
उन्होंने आगे कहा, “पैसा अपनी मर्जी से देना बंद नहीं किया गया बल्कि नियमों के हिसाब से कार्रवाई की गई है. अब दिल्ली में लोगों को लाकर सर्कस कर रहे हैं. टीएमसी के नेता और मंत्री पैसे खा रहे हैं. बड़े काम को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर पैसा दिया गया. हर काम के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया जाता है लेकिन वो इसके जिम्मेदार कैसे हो गए. पीएम मोदी को क्या यही काम बचा है कि अभिषेक बनर्जी जैसे टुच्चे नेता को रोकने आएंगे.”
ये भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदर्शन से पहले ममता सरकार के मंत्री की BJP को चेतावनी, कहा- 'अगर हम पर चली लाठियां तो बंगाल में...'