Saugata Roy On Prime Minister: टीएमसी के वरिष्ठ नेता और सांसद सौगत रॉय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100 करोड़ टीकाकरण भाषण पर एबीपी न्यूज से विशेष बातचीत की. सौगत ने कहा कि पीएम मोदी की भाषण खुद की पीठ थपथपाने जैसा था. उन्होंने कहा, ''भारत को छह महीने पहले 100 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करना चाहिए था.'' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश को 100 करोड़ टीकाकरण प्राप्त करने के मील के पत्थर पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि इस मील के पत्थर के बाद दुनिया को अब भारत की ताकत का एहसास हो गया है.


'टीकाकरण अभियान में सुस्ती'


सौगत रॉय ने बताया, ''प्रधानमंत्री ने खुद की तारीफ की है. 100 करोड़ टीके हो गए हैं यह अच्छी बात है, लेकिन हमें दूसरी लहर के समय 6 महीने पहले 100 करोड़ तक पहुंच जाना चाहिए था, लेकिन हम उस तक नहीं पहुंच सके क्योंकि जनवरी 2021 में हमारे द्वारा निर्यात किए गए टीकाकरण अभियान में सुस्ती थी. जब संख्या की बात आती है, तो डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि भारत बायोटेक द्वारा निर्मित भारत निर्मित कोवैक्सिन को अभी तक डब्ल्यूएचओ से इसकी मंजूरी नहीं मिली है. 100 करोड़ अच्छा है लेकिन प्रधानमंत्री को कुछ करना होगा और सवाल उठ रहे हैं और संख्या में वृद्धि को स्पष्ट करना होगा.''


बंगाल को समय पर नहीं मिली वैक्सीन


टीएमसी सांसद ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ''बंगाल को सही समय पर वैक्सीन नहीं मिली. उस समय जब गुजरात में पर्याप्त वैक्सीन थी, उस समय बंगाल में वैक्सीन की कमी थी. हम चाहते थे कि बंगाल को तेजी से टीके उपलब्ध कराए जाएं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पिछले तीन-चार माह से टीकों की आपूर्ति स्थिर रही नहीं तो केंद्र से टीकों की आपूर्ति ठप हो गई थी. ममता बनर्जी ने कई बार कहा कि वह अपनी पूरी आबादी को मुफ्त टीका देना चाहती हैं लेकिन इसके लिए उन्हें केंद्र से मदद नहीं मिली. कई निजी कंपनियों, निजी अस्पतालों ने पैसे के बदले टीके दिए हैं. जो लोग इसे वहन कर सकते थे वे पैसे और उपवास के माध्यम से आए हैं और उनमें से अधिकांश ने कोविशील्ड प्राप्त किया है, इसलिए यह सही नहीं है कि सभी को समान अवसर मिले.''


उन्होंने कहा, ''मेक इन इंडिया को प्रोत्साहन देने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन सभी सार्वजनिक क्षेत्रों में भारतीय संपत्तियां बेची जा रही हैं. इसकी शुरुआत एयर इंडिया से हुई थी और यह कहां खत्म होगी यह कोई नहीं जानता, इसलिए पीएम का काम केवल "मेक इन इंडिया" को बढ़ावा देना है और इसमें केवल दो समूहों की वृद्धि हुई है.''


Vaccine For Children News: बच्चों को कब से लगने लगेगा कोरोना का वैक्सीन, जानें- क्या कहते हैं एक्सपर्ट


TMC News: गोवा के पूर्व सीएम लुइज़िन्हो फलेरियो चुने गए टीएमसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष