TMC Tripura Assembly Elections Manifesto: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने अगले महीने होने वाले त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र (Manifesto) रविवार (5 फरवरी) को जारी किया. घोषणापत्र कल्याण और सामाजिक उत्थान पर ध्यान देने के साथ पश्चिम बंगाल (West Bengal) में तृणमूल के शासन मॉडल को दर्शाता है. साथ ही दो लाख नौकरी और एक हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया गया है. इसमें बंगाल की कई सफल योजनाएं शामिल की गई हैं.
तृणमूल की राज्यसभा सांसद सुष्मिता देव ने घोषणापत्र लॉन्च कार्यक्रम में कहा कि बहुत से लोग हमसे सवाल करते हैं कि जब हम तृणमूल कांग्रेस के लिए त्रिपुरा में प्रचार करते हैं, तो हम लोगों को क्या दे सकते हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विकास मॉडल पर हमें गर्व है. हम चाहते हैं अगले पांच वर्षों के लिए त्रिपुरा में उसी मॉडल को लाया जाए. अगरतला में इस कार्यक्रम में टीएमसी के त्रिपुरा प्रमुख पीजूष कांति बिस्वास, पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु, उद्योग और डब्ल्यूसीडी मंत्री शशि पांजा, राज्य प्रभारी राजीव बनर्जी मौजूद रहे.
एक हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा
सुष्मिता देव ने कहा कि सरकारी विभागों में सभी खाली पदों को मिशन मोड पर भरा जाएगा. टीएमसी बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये की सहायता प्रदान करेगी और छंटनी के शिकार 10,323 शिक्षकों को भी इसका लाभ तब तक मिलेगा, जब तक उनका कानूनी मामला हल नहीं हो जाता. टीएमसी ने एक कौशल विश्वविद्यालय शुरू करने, छात्र क्रेडिट कार्ड और उन लोगों के लिए आसान ऋण उपलब्ध कराये जाने का भी वादा किया, जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं.
दो लाख नौकरियां देने का वादा
पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने में कहा कि अगर पार्टी त्रिपुरा में सत्ता में आती है तो वह पहले साल में ही 50,000 नई नौकरियां और पांच साल में दो लाख नौकरियां सृजित करेगी. घोषणापत्र के अनुसार, तृणमूल ने पश्चिम बंगाल की तरह ही सेवाओं और कल्याणकारी योजनाओं की डोरस्टेप डिलीवरी प्रदान करने के लिए ग्राम पंचायत और नगरपालिका वार्ड स्तरों पर 'दुआरे सरकार' शिविर आयोजित करने की योजना बनाई है. घोषणापत्र में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड सहित कई कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया गया है.
पश्चिम बंगाल की कई योजनाएं लागू करने का वादा
तृणमूल ने त्रिपुरा में पश्चिम बंगाल की लोकप्रिय योजनाओं को शुरू करने का भी वादा किया है, जिसमें सबूज साथी भी शामिल है, जो सरकार की ओर से संचालित स्कूलों में उच्चतर माध्यमिक छात्रों को मुफ्त साइकिल प्रदान करता है. कृषक बंधु, जो 2.4 लाख किसानों को 10,000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान करता है. लक्ष्मी भंडार, घरों की महिला मुखियाओं के लिए बुनियादी आय सहायता. सोमोब्याथी प्रकल्प, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए अंतिम संस्कार में 2,000 रुपये की सहायता और रुपश्री, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को उनकी वयस्क बेटियों की शादी के समय 25,000 रुपये की एकमुश्त वित्तीय सहायता.
त्रिपुरा में 16 फरवरी को होगा चुनाव
सांसद सुष्मिता देव ने कहा, "हम सभी संस्कृतियों, भाषाओं, जातियों और धर्मों को एक साथ आगे ले जाना चाहते हैं. हम एक सांस्कृतिक केंद्र का वादा कर रहे हैं, जो त्रिपुरा की कई सांस्कृतिक परंपराओं पर काम करेगा और उन्हें बढ़ावा देगा." तृणमूल (TMC) ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए 22 उम्मीदवारों की घोषणा की है और वह इस बार अपने दम पर चुनाव लड़ रही है. त्रिपुरा (Tripura Assembly Elections) में 16 फरवरी को मतदान होगा.
ये भी पढ़ें-