कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. विधानसभा चुनाव से पहले ही पश्चिम बंगाल में राजनीतिक उथल-पुथल देखने को मिल रही है. इस बीच अब तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की ओर से अधिकारी परिवार को पूरी तरह से पार्टी से किनारे किया जा रहा है. अब टीएमसी ने शिशिर अधिकारी को ईस्ट मिदनापुर के जिला प्रमुख के पद से हटा दिया है.


हाल ही में शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी का दामन छोड़ दिया था और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे. इसके बाद शुभेंदु अधिकारी लगातार टीएमसी और ममता बनर्जी सरकार पर हमलावर हैं. वहीं अब टीएमसी भी पार्टी से अधिकारी परिवार को दूर कर रही है. इसी क्रम में शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी को ईस्ट मिदनापुर के जिला प्रमुख के पद से हटा दिया गया है.


इस पद से भी हटाया था


जानकारी के मुताबिक शिशिर अधिकारी को जिले का चेयरमैन बनाया गया है. ये पद सम्मान के लिए दिया गया है. चेयरमैन पद की कोई पावर नहीं होती है. जिला प्रमुख के पद की ही पावर होती है. इससे पहले शिशिर अधिकारी को दीघा शंकरपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के अध्यक्ष पद से भी हटाया गया था. हाल ही में टीएमसी के सांसद शिशिर अधिकारी के दोनो बेटे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं.


इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसद और बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी को दीघा शंकरपुर विकास प्राधिकरण (डीएसडीए) के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया. टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा था कि सांसद एजेंसी के अध्यक्ष के तौर पर अपने दायित्वों को निर्वहन नहीं कर पा रहे थे.


यह भी पढ़ें:
Explained: बंगाल में मतुआ समुदाय को लेकर राजनीति तेज, जानिए कौन हैं ये लोग और ममता ने क्या कहा है?
Exclusive: टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने एबीपी न्यूज़ से कहा- बंगाल की हर सीट पर उम्मीदवार सिर्फ 'दीदी' हैं