TMC Attack On Congress: विपक्षी एकता में आज यानी बुधवार (15 मार्च) को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस ने बुधवार (15 मार्च) को अडानी मामले में विपक्षी मार्च का नेतृत्व किया, लेकिन इस मार्च से टीएमसी और एनसीपी ने दूरी बनाकर रखी. अब टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस के मार्च से दूर रहने पर टीएमसी नेता ने कहा, "कांग्रेस हमें हल्के में नहीं ले सकती."
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी पर हमला करते हुए टीएमसी नेता ने कहा, "एक तरफ उसके वरिष्ठ नेता आरोप लगा रहे हैं कि ममता-मोदी-अडानी लिंक हैं, दूसरी तरफ वह हमसे उनके साथ खड़े होने की उम्मीद कर रही है." TCM नेता ने कहा, "टिप्पणी करने वाला व्यक्ति कोई नहीं है, वह सदन में पार्टी के मौजूदा नेता हैं."
कांग्रेस के मार्च से बनाई दूरी
अडानी मामले में जांच के लिए टीएमसी ने ईडी के निदेशक एसके मिश्रा को भेजे गए संयुक्त विपक्षी दलों की चिट्ठी पर भी हस्ताक्षर नहीं किए और ना ही मार्च में हिस्सा लिया. टीएमसी नेता ने कहा, "कांग्रेस पार्टी हमें इस तरह से हल्के में नहीं ले सकती."
उन्होंने कहा, "लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता का बयान यह दिखाता है कि कांग्रेस पार्टी विपक्षी एकता को किस तरह से देख रही है." उन्होंने कहा, "कांग्रेस को यह तय करना है कि क्या आप समान विचारधारा वाली पार्टियों को साथ लाना चाहती हैं या नहीं और वह. हमारे साथ काम करना चाहती हैं या नहीं."
तीसरे मोर्चे की कोशिश कर रही TMC
बता दें कि हाल ही में पश्चिम बंगाल के सागरदिघी उपचुनाव में अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला था और उन पर घोटाला करने के आरोप लगाए थे. इस उपचुनाव में कांग्रेस ने टीएमसी को करारी शिकस्त दी थी. टीएमसी में इस बात का भी गुस्सा है.
पार्टी सूत्रों ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणियों से टीएमसी नेतृत्व नाराज है. टीएमसी नेता ने तीसरे मोर्चे के संकेत दिए. उन्होंने कहा, "हम अन्य गैर-कांग्रेसी राजनीतिक दलों के संपर्क में हैं. हमने अन्य समान विचारधारा वाले दलों को लूप में रखा है."
ये भी पढ़ें-Sajay Raut on PM Modi: 'कोई अमर पट्टा लेकर नहीं आया है...', पीएम मोदी को लेकर सवाल पर बोले संजय राउत