TMC on West Bengal Governor: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और राज्यपाल के बीच जुबानी हमले जारी है. एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस ने राज्यपाल पर निशाना साधा है. टीएमसी नेता शांतनु सेन ने कहा कि बीजेपी को खुश करने के लिए यहां के राज्यपाल, जगदीप धनखड़ के नक्शेकदम पर चल रहे हैं. 


दरअसल, बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने ममता बनर्जी पर ओछी राजनीति का आरोप लगाया था. उनके इसी आरोपों के जवाब में टीएमसी ने उन पर पलटवार किया है.


TMC ने साधा बंगाल के राज्यपाल पर निशाना


TMC नेता शांतनु सेन ने कहा, "राज्यपाल बीजेपी को खुश करने के लिए जगदीप धनखड़ के नक्शेकदम पर चल रहे हैं. बीजेपी को खुश करके जगदीप धनखड़ भारत के उपराष्ट्रपति बने. वह (राज्यपाल) भी बीजेपी को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं और बंगाल के सीएम के खिलाफ काम कर रहे हैं. राज्यपाल दीदीगिरी की बात कर रहे हैं, लेकिन खुद राज्यपाल 'पोड्डो पाल' (कमल) बन गए हैं.''






क्या बोले थे राज्यपाल सीवी आनंद बोस


पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर एक महिला कर्मचारी ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने खुद को राजभवन की एक संविदा कर्मचारी बताया है. महिला की ओर से लगाए गए आरोपों पर राज्यपाल आनंद बोस ने प्रतिक्रिया दी और उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह ओछी राजनीति कर रही हैं. फिर भी मैं उन्हें बचाने के लिए भगवान से प्रार्थना करूंगा, लेकिन यह भगवान के लिए भी मुश्किल है. मैं राज्यपाल के सम्मानित पद को लेकर इस दीदीगिरी को कभी स्वीकार नहीं करूंगा. मुझे बस इतना ही कहना है.


यह भी पढ़ें- 'बंगाल पुलिस के समन को करें नजरअंदाज', गवर्नर सीवी आनंद बोस ने कर्मचारियों को दिए निर्देश, लगे हैं यौन उत्पीड़न के आरोप