कोलकाता: बंगाल में सियासी तापमान चढ़ा हुआ है. गृह मंत्री अमित शाह के वार पर तृणमूल कांग्रेस ने पलटवार किया है. पार्टी ने ममता बनर्जी का पुराना फोटो शेयर कर अमित शाह को पुरानी घटना की याद ताजा कराई है. ट्विटर पर टीएमसी ने अमित शाह को भारत की समावेशिता के लिए खतरा बताया.
अमित शाह के वार पर टीएमसी का पलटवार
टीएमसी ने अमित शाह पर पलटवार करने के लिए ममता बनर्जी का फोटो शेयर किया. जिसमें ममता कोलकाता में ईश्वर चंद विद्यासागर की मूर्ति को स्थापित करती हुईं नजर आ रही हैं. टीएमसी ने ट्वीट किया, “अमित शाह, जिन्होंने खुद इस देश की समावेशिता को खतरे में डाला है, वो बंगाल की संस्कृति को फिर से स्थापित करने की बात कह रहे हैं. क्या उन्हें याद नहीं वो ममता बनर्जी ही थीं, जिन्होंने विद्यासागर जी की मूर्ति को फिर से स्थापित करवाया." पाकिस्तान में तुर्की की सीरीज़ 'एर्तुग्रुल गाज़ी' के दीवाने हुए लोग, अब फैंस ने उठाया अनोखा कदम
मंगलवार को वर्चुअल रैली में गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा था. अमित शाह ने बंगाल में राजनीतिक हिंसा का कारोबार फल-फूलने का आरोप लगाया. उन्होंने कम्युनिस्ट और तृणमूल के बाद भाजपा को एक मौका देने की अपील की थी.
आपको बता दें कि पिछले साल लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कोलकाता में अमित शाह का रोड शो हुआ था. इस दौरान विद्यासागर कॉलेज में लगी ईश्वर चंद विद्यासागर की मूर्ति को उपद्रवियों ने तोड़ दिया था, जिसके बाद टीएमसी ने घटना के पीछे बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया.
ये भी पढ़ें:
WHO ने पहले कहा- बिना लक्षण वाले मरीज़ों से कोरोना के फैलने का खतरा बेहद कम, अब दी सफाई