Derek O’Brien Attacked PM Modi: पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पवन सिंह के टिकट को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को घेरा है. पार्टी प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने पवन सिंह का नाम लिए बगैर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि वे (पीएम मोदी) बंगाल और बंगाली विरोधी (एंटी-बंगाली) हैं.


पवन सिंह के भोजपुरी गानों में कथित तौर पर बंगाली महिलाओं के अपमान का जिक्र करते हुए डेरेक ओ ब्रायन बोले कि पीएम नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले ही बंगाल में आकर नारी शक्ति पर स्पीच दी थी और फिर उस व्यक्ति को टिकट दे दिया जिसने बंगाली महिलाओं को अपमानित किया है. यही मोदी की गारंटी है.


यही मोदी की गारंटी है- TMC नेता का तंज


न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से डेरेक ओर ब्रायन के बयान से जुड़ा वीडियो शेयर किया गया जिसमें वह कहते नजर आए, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाली विरोधी हैं. वह यहां आए, 'नारी शक्ति' पर भाषण दिया और फिर उस व्यक्ति को टिकट दिया जिसने बंगाली महिलाओं को अपमानित किया है. यही 'मोदी की गारंटी' है. अगर आप बंगाल के बारे में बुरा बोलते हैं, अगर आप महिलाओं के बारे में बुरा बोलेंगे तो हम आपको टिकट देंगे."



"बदले की कार्रवाई के तहत फंड रोक दिया"


बंगाल में केंद्रीय योजनाओं का फंड रोके जाने को लेकर हमला बोलते हुए डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि उन्होंने (पीएम मोदी) बदले की कार्रवाई के तहत बंगाल के लिए दो साल के लिए फंड रोक दिया लेकिन फिर बंगाल ने कैसे प्रतिक्रिया दी? पश्चिम बंगाल सरकार ने खुद ही सारा भुगतान कर दिया. यह बिल्कुल स्पष्ट है...लोग बाहर आएंगे और 10 मार्च की रैली में अपनी ताकत दिखाएंगे."


10 मार्च, 2024 को कोलकाता के सबसे बड़े ब्रिगेड परेड मैदान में टीएमसी की महारैली होनी है. इसके पहले शनिवार को बीजेपी उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने पवन सिंह के गानों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर डाले थे, जिसमें बंगाली महिलाओं को लेकर कथित तौर पर अपमानजनक बातें है. विवाद बढ़ने के बाद रविवार (3 मार्च) दोपहर के समय पवन सिंह ने घोषणा कर दी कि वह आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ेंगे. यही वजह रही कि इस सबके बाद पश्चिम बंगाल में सियासी दंगल देखने को मिला.


ये भी पढ़ें:Rahul Gandhi on PM Modi: 'पाकिस्तान-बांग्लादेश और भूटान से भी पीछे है भारत,' राहुल ने यूं कसा PM पर तंज