कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को अपने पूर्व राज्यसभा सदस्य दिनेश त्रिवेदी के बीजेपी में शामिल होने पर निशाना साधा. टीएमसी ने आरोप लगाया कि त्रिवेदी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के साथ विश्वासघात किया. दिनेश त्रिवेदी ने पिछले महीने राज्यसभा से इस्तीफा देते हुए कहा था कि वह तृणमूल कांग्रेस में घुटन महसूस कर रहे हैं. इससे पहले दिन में त्रिवेदी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.


इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, "पिछले कई वर्षों में उन्होंने कुछ नहीं कहा. अब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्हें पार्टी से शिकायत हो गई. वह कृतघ्न हैं और उन्होंने राज्य की जनता के साथ विश्वासघात किया है."


घोष ने आरोप लगाया कि त्रिवेदी पार्टी में कई पदों पर रहे और उन्हें कई जिम्मेदारियां दी गईं. इस समय जब पार्टी के लिए कुछ करने का समय आया तो उन्होंने विश्वासघात किया. वहीं, तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत राय ने कहा, "त्रिवेदी जैसे लोगों ने अपने कार्यकाल में सत्ता का आनंद लिया और चुनाव के समय पार्टी छोड़ दी."


दिनेश त्रिवेदी ने ममता सरकार पर बोला हमला
बीजेपी में शामिल होने के बाद दिनेश त्रिवेदी ने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, "आज वो स्वर्ण पल है जिसका मुझे इंतजार था. आज हम सार्वजनिक जीवन में इसलिए हैं क्योंकि जनता सर्वोपरि होती है. एक राजनीतिक पार्टी ऐसी होती है जिसमें परिवार सर्वोपरी होता है. आज मैं सचमुच जनता के परिवार में शामिल हुआ हूं. इसका मकसद है जनता की सेवा."


उन्होंने कहा कि मैं इससे पहले जिस पार्टी में था वहां पर सिर्फ एक परिवार की सेवा होती है, जनता की नहीं. दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि आज बंगाल में ऐसा माहौल है कि वहां की जनता मुझसे फोन कर ये कहती थी कि आप इस पार्टी में क्या कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज यह हालत हो गई है कि एक स्कूल बनाने तक के लिए चंदा देना पड़ रहा है. दिनेश त्रिवेदी ने आगे कहा कि बंगाल में लगातार हिंसा बढ़ रही है. वहां पर हिंसा और भ्रष्टाचार से जनता परेशान है. ऐसे में बंगाल की जनता खुश है कि वहां पर असली परिवर्तन होने जा रहा है.