Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर से हुई दरिंदगी की घटना पर सियासी बवाल मचा है. भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रही है. ममता बनर्जी भी बीजेपी के वार पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठा रही हैं. 


इसी क्रम में तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं समेत सीएम ममता बनर्जी पर भी प्रदर्शनकारियों और डॉक्टरों को धमकाने के आरोप लगे हैं. हाल ही में तृणमूल कांग्रेस के नेता और पूर्व पार्षद आतिश सरकार ने भी प्रदर्शनकारियों को धमकी दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.


टीएमसी ने लिया एक्शन


ममता सरकार ने पार्टी नेता और पूर्व पार्षद आतिश सरकार पर बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें एक साल के लिए तृणमूल कांग्रेस से निलंबित कर दिया है. वायरल वीडियो में आतिश सरकार एक राजनीतिक बैठक को संबोधित करते हुए  प्रदर्शनकारियों को धमकी देते हुए नजर आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतिश सरकार अशोकनगर के 12 नंबर वार्ड के पूर्व पार्षद रहे थे. हालांकि, उनकी पत्नी इसी वॉर्ड से वर्तमान पार्षद हैं. 


आतिश सरकार ने क्या कहा था?


कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की घटना के विरोध में आयोजित एक सभा में आतिश सरकार ने ममता बनर्जी के खिलाफ बोलने वालों को धमकी दी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आतिश सरकार ने कहा, 'टीएमसी के लोग सड़कों पर हैं, इसलिए सावधान रहो. अगर हमने आपकी मां-बहनों की विकृत तस्वीरें आपके दरवाजों पर टांग दीं तो क्या आप उसे हटा पाओगे. अगर हम बोलने लगे तो अपने घरों से निकल पाओगे क्या?'


आतिश सरकार की धमकी वाली वीडियो वायरल होने के बाद ही बंगाल समेत देश के अन्य राज्यों में तत्काल एक्शन लिए जाने की मांग जोर पकड़ रही थी. लोग आतिश सरकार पर सख्त एक्शन लेने की मांग करते हुए प्रदर्शन भी कर रहे थे. 


ये भी पढ़ें: 'नॉन-बायोलॉजिकल PM कब तक सवालों पर चुप्पी साधेंगे...', जयराम रमेश का सेबी चीफ पर गंभीर आरोप