TMC-BJP Tussle: तृणमूल कांग्रेस सोमवार (2 अक्टूबर) को जिस वक्त दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ मार्च निकालेगी. ठीक उसी समय भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी कोलकाता में ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ जवाबी विरोध प्रदर्शन करेगी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, विरोध प्रदर्शन से पहले टीएमसी नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर उनके प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कार्रवाई की तो कोलकाता में बीजेपी के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ भी इसी तरह का एक्शन लिया जाएगा.


पश्चिम बंगाल के सिंचाई मंत्री पार्थ भौमिक ने चेतावनी दी कि अगर दिल्ली में प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसाई गईं तो बंगाल में बीजेपी की रैली के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. भौमिक ने कोलकाता में कहा, ''अगर वहां पुलिस ने लाठियां इस्तेमाल कीं तो यहां भी लाठीचार्ज किया जाएगा.''  


अभिषेक बनर्जी ने दी चेतावनी
वहीं, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भी इसी तरह चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अगर 2 और 3 अक्टूबर को होने वाले विरोध प्रदर्शन में हमारे किसी भी कार्यकर्ता को निशाना बनाया जाता है तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें. हम जानते हैं कि ऐसे हमलों का जवाब कैसे देना है.


दोनों पार्टियां करेंगी विरोध प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) वाली रोजगार गारंटी योजना के बकाया फंड को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध करेगी और 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी में सड़कों पर उतरेगी. वहीं, बीजेपी फंड के उपयोग में अनियमितताओं को लेकर ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.


 4000 से ज्यादा लोग आएंगे दिल्ली
गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस सोमवार और मंगलवार को होने वाली अपनी विरोध रैली के आयोजन से पहले गांधी जयंती पर अपने सांसदों और राज्य मंत्रियों के साथ राजघाट पर धरना देगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, विरोध प्रदर्शन के लिए 4,000 से ज्यादा लोग दिल्ली आएंगे. इससे पहले टीएमसी ने विरोध रैली के मद्देनजर दिल्ली के लिए उनकी ट्रेन और फ्लाइट बुकिंग को जानबूझकर रद्द करने का आरोप लगाया था.


यह भी पढ़ें- क्या AIADMK से गठबंधन टूटने पर बीजेपी नेतृत्व ने बुलाया दिल्ली? अन्नामलाई ने खुद बताई वजह