Goa Election 2022: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी गुरुवार की शाम तीन दिवसीय यात्रा पर गोवा पहुंच चुकी हैं. सीएम ममता बनर्जी शाम को डाबोलिम एयरपोर्ट पहुंचीं. ममता बनर्जी का गोवा राज्य का यह पहला दौरा है. ममता ने अपने इस दौरे को लेकर कहा, "मैं गोवा की अपनी यात्रा को लेकर उत्साहित हूं." पार्टी के नेता लवू मामलेदार ने कहा, "सीएम ममता 3-4 दिनों तक राज्य में रहेंगी." वहीं, अपने इस दौरे के दौरान सीएम ममता बनर्जी, बुद्धिजीवियों, चिंतकों, पेशेवरों और अन्य से मिल सकती हैं. बीते दिन मंगलवार को गोवा में ममता बनर्जी के पोस्टर एवं होर्डिंग फटे पाए गए थे. पिछले सप्ताह बनर्जी ने गोवा यात्रा का ऐलान करते हुए विपक्षी दलों से उनका साथ देने और सत्तारूढ़ बीजेपी को हराने की अपील की थी.
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद से सीएम ममता बनर्जी अपनी पार्टी को राज्य से बाहर मजबूत करने में पूरी तरह से जुट गई हैं. तृणमूल कांग्रेस (TMC) त्रिपुरा और असम के अब गोवा में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं. ऐसे में ममर्जी बनर्जी वहां पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगी.
ममता बनर्जी की गोवा यात्रा पर बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, "वह निश्चित ही गोवा पर्यटक के रूप जा सकती हैं और वहां की मनोहारी दृश्य का आनंद ले सकती हैं, लेकिन उन्हें बीजेपी को अपदस्थ करने की अपनी महत्वाकांक्षा का परित्याग करना होगा." उन्होंने कहा, "वह अहसास करेंगी कि उनकी पार्टी के विपरीत बीजेपी विपक्षी दलों को जगह देती है, न कि उसके नेताओं पर हमला करती है. उनके शासन में तृणमूल के लोगों के हमले में हमारे सैंकड़ों कार्यकर्ताओं की जान चली गई."
वहीं, तृणमूल सांसद सौगत राय ने दावा किया कि गोवा के लोग बीजेपी सरकार के कुशासन से तंग हो चुके हैं और उन्होंने उसे ममता बनर्जी द्वारा दी जा रही टक्कर की प्रशंसा की है. बता दें कि गोवा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कई नेता टीएमसी में शामिल हो चुके हैं. वहीं, पार्टी यहां बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को टक्कर देने के लिए पूरी जोर शोर से चुनावी तैयारियों में लगी है. बीते दिनों उत्तरी गोवा कांग्रेस सेवा दल के प्रमुख उल्हास वासनकर अपने समर्थकों और कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ टीएमसी का दामन थामा था. वहीं, कांग्रेस महिला विंग की पूर्व महासचिव प्रिया राठौड़ भी तृणमूल कांग्रेस में जा चुकी हैं. इससे पहले गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व कांग्रेस नेता लुइजिनो फलेरियो टीएमसी में शामलि हुए.
Aryan Khan Bail: आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट को बड़ी राहत, बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी जमानत