(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
TMC कार्यकर्ता ने लगाया मिथुन चक्रवर्ती पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिंसा के लिए उकसाने का आरोप, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि यहां बीजेपी के नेता घूम रहे हैं और लोगों को भड़का रहे हैं.
कोलकाता: TMC कार्यकर्ता, मृत्युंजय पॉल ने अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती और राज्य बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पॉल ने इन दोनों पर पश्चिम बंगाल में हिंसा और क्रूरता फैलाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को उकसाने और भड़काने का आरोप लगाया है.
बता दें कि सीएम ममता बनर्जी ने गुरुवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां बीजेपी के नेता घूम रहे हैं और लोगों को भड़का रहे हैं. नई सरकार के 24 घंटे भी नहीं हुए हैं, वे पत्र भेज रहे हैं, उनकी टीम आ रही और उनके नेता यहां आ रहे हैं. वे वास्तव में जनादेश को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं. मैं उनसे लोगों के जनादेश को स्वीकार करने का अनुरोध करती हूं.
A TMC worker, Mrityunjoy Paul files a Police complaint against actor and BJP leader Mithun Chakraborty & state BJP chief Dilip Ghosh "for instigating and provoking BJP workers in spreading violence & brutality in the whole state of West Bengal."
— ANI (@ANI) May 6, 2021
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा, ''मुआवजा वगैर किसी भेदभाव के दिया जाएगा. जब कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी चुनाव आयोग के पास थी तब हुई हिंसा में 16 लोगों की मौत हुई है. इसमें आधे टीएमसी और आधे बीजेपी के थे. एक संयुक्त मोर्चा से जुड़े थे.''
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई कथित हिंसा के कारणों की पड़ताल करने और राज्य में जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए चार सदस्यीय दल का गठन किया है.
यह भी पढ़ें: