Yogi Adityanath Malda Rally: आज बंगाल में चुनाव प्रचार करेंगे यूपी के सीएम योगी, मुस्लिम बहुल मालदा में करेंगे रैली
West Bengal Election 2021 Yogi Adityanath Malda Rally: इस रैली से पहले यूपी के सीएम बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के साथ रोड शो भी करेंगे. आपको बता दें कि बांग्लादेश से सटे मालदा जिले में विधानसभा की 12 सीटे हैं और यहां करीब 50 फीसदी वोटर्स मुस्लिम हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी का प्लान मालदा में योगी को उतारकर हिंदू मतों को अपनी तरफ मोड़ने का है.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में सियासी तपिश का पैमाना बदलने वाला है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे और मालदा में चुनावी रैली करने वाले है. मालदा बंगाल का मुस्लिम बहुल इलाका है. चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सबसे बड़ी चुनावी रैली है. साफ है कि भाजपा नेतृत्व ने पश्चिम बंगाल को लेकर अपनी आक्रामक रणनीति साफ कर दी है.
मालदा में दोपहर 2 बजे योगी की रैली होगी, इस रैली से पहले यूपी के सीएम बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के साथ रोड शो भी करेंगे. आपको बता दें कि बांग्लादेश से सटे मालदा जिले में विधानसभा की 12 सीटे हैं और यहां करीब 50 फीसदी वोटर्स मुस्लिम हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी का प्लान मालदा में योगी को उतारकर हिंदू मतों को अपनी तरफ मोड़ने का है.
रविवार को पीएम कोलकाता में बड़ी रैली करने वाले हैं बंगाल में पहली बार भगवा झंडा फहराने के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. आज योगी मालदा जा रहे हैं तो रविवार को पीएम कोलकाता में बड़ी रैली करने वाले हैं. सात मार्च को प्रधानमंत्री कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में बड़ी रैली करेंगे. बीजेपी इस रैली के जरिए पूरे राज्य में अपना संदेश पहुंचाना चाहती है.
बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता इस रैली को सुपरहिट बनाने के काम में जुटे हैं. बीजेपी का टारगेट ब्रिगेड ग्राउंड में करीब 10 लाख लोगों को लाने का है. बीजेपी इस रैली को सफल बनाने के लिए डोर टू डोर कैंपेन चला रही है. बता दें कि बंगाल में मशहूर है कि जिसका ब्रिगेड ग्राउंड उसी का बंगाल.
ये भी पढ़ें: