कोरोना वायरस क्षमता को ख़त्म करने के लिए बेंगलुरू की कंपनी ने तैयार किया "कोरोना ओवन", करेगा ज़रूरी वस्तुओं को डीस इनफेक्ट
बेंगलुरु की कंपनी ने एक ऐसा कोरोना ओवन तैयार किया है जिस में पड़ने वाली यूवी लाइट (UV Light) ना सिर्फ मास्क या PPE किट्स बल्कि घर में लाए जाने वाले सामान या मोबाइल तक को डिसइनफेक्ट कर सकती है.
बेंगलुरू: देश इस वक़्त कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ जंग लड़ रहा है और हर तरफ मास्क, PPE किट्स और ग्लव्स की मांग काफी ज़्यादा है. ऐसे में आए दिन ऐसी खबरें सामने आ रही है कि कहीं मास्क की सप्लाई कम तो कहीं PPE किट्स की सप्लाई कम होने के कारण डॉक्टर और पुलिस को अपने मास्क और PPE किट्स बिना बदले वापस पहनने पड़ रहे हैं, जिस का खतरा भी काफी ज्यादा है. अस्पतालों में भी कई बार मास्क की सप्लाई कम होने के कारण डॉक्टर को वही मास्क दोबारा पहनने पड़ रहे हैं.
ऐसे में बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी ने एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है जिसमें आप मास्क और PPE किट्स को डिसइनफेक्ट कर सकते हैं. दरअसल मास्क और PPE किट्स को धोया नहीं जा सकता. ऐसे में इन्हें डिसइनफेक्ट किया जा सकता है. कोरोना वायरस की पॉजिटिव इन नेचर है. ऐसे में यूवी रेज से इस वायरस का खात्मा किया जा सकता है. यही कारण है की बेंगलुरु की कंपनी ने एक ऐसा कोरोना ओवन तैयार किया है जिस में पड़ने वाली यूवी लाइट (UV Light) ना सिर्फ मास्क या PPE किट्स बल्कि घर में लाए जाने वाले सामान या मोबाइल तक को डिसइनफेक्ट कर सकती है. इस ओवन में मौजूद यूवी लाइट कोरोना वायरस को पूरी तरह से खत्म कर सकती है.
यह डिवाइस बेंगलुरु की लॉग 9 मैटेरियल्स द्वारा बनाया गया है. जिसमें यूवी लाइट के वेवलेंथ समेत डिजाइन के अलग-अलग पैरामीटर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इस डिवाइस को फिलहाल बेंगलुरु के तीन पुलिस स्टेशन में भेजा गया है. 70 और ऐसे ही डिवाइस पुलिस के लिए बनाए जा रहे हैं. साथ ही इस डिवाइस को कई अस्पतालों में भी सप्लाई किया गया है.
कंपनी के फाउंडर अक्षय सिंघल का कहना है कि इस डिजाइन को SARS वायरस पर स्टडी करने के बाद तैयार किया गया है. क्योंकि SARS वायरस और कोरोना वायरस में ज्यादा फर्क नहीं है ऐसे में यह डिवाइस सफल साबित हुआ है. यह डिवाइस बिल्कुल आपके किचन में मौजूद माइक्रोवेव ओवन की तरह ही दिखता है. उसी तरह से इसका इस्तेमाल भी होता है. आपके जिस भी सामान को डिसइनफेक्ट करना होता है उसे इस ओवन में डालकर करीब 10 मिनट तक रखा जाता है. जिसके बाद उन सामान पर पड़ने वाली यूवी लाइट पूरी तरह से डिसइनफेक्ट कर देती है और यदि किसी भी तरह का कोई वायरस मौजूद भी हो तो उसकी क्षमता पूरी तरह से खत्म हो जाती है.