नई दिल्ली: आतंकी फंडिंग को लेकर देश में बड़ी कार्रवाई चल रही है. आतंकी मामले की जांच करने वाली एजेंसी एनआईए को खबर मिली है कि आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा कई राज्यों के मदरसों और इस्लामिक इंस्टीट्यूट में पैसे लगा रहे हैं.
शुरूआती जांच में हरियाणा के मेवात समेत कई इलाकों में बने मदरसे और इस्लामिक इंस्टीट्यूट एनआईए की राडार में आ गए हैं. एनआईए की जांच में ये भी जानकारी मिली है कि मेवात, पलवल समेत कई राज्यों में टेरर फंडिंग का पैसा कुछ दूसरे कामों में भी लगाया गया ताकि लश्कर भारत मे अपने बेस बना सके.
एनआईए ने पिछले हफ्ते टेरर फंडिंग के केस में दिल्ली से तीन हवाला ऑपरेटर को गिरफ्तार किया था. इनमें से गिरफ्तार सलमान से पूछताछ में खुलासा हुआ था कि उसको दुबई से हाफ़िज़ सईद की संस्था फ़लाह ए इंसानियत फंडिंग कर रही थी. एनआईए की जांच में यह खुलासा हुआ है कि हवाला फंडिंग को कश्मीर में आतंकियों और अलगाववादी तक पहुँचाया गया जिसका इस्तेमाल देश के खिलाफ आतंकी हमलों के लिए किया गया.