लोगों को जागरुक करने के लिए चैन्नई पुलिस पहना रही है 'कोरोना हेलमेट'
कोरोना वायरस से लोगों को जागरुक करने के लिए चैन्नई में एक अनोखा तरीका निकाला गया है. इसके तहत कोरोना हेलमेट तैयार किया गया है.
चेन्नई: कोरोना वायरस महामारी की गंभीरता के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक कलाकार ने चेन्नई में पुलिस अधिकारी के साथ मिलकर लॉकडाउन के दौरान यात्रियों को सड़कों पर आने से रोकने के लिए 'कोरोना हेलमेट' बनाया है.
कोरोना हेलमेट बनाने वाले गौतम ने कहा, " बड़े पैमाने पर लोग कोविड-19 की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं और अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं जबकि पुलिसकर्मी चौबीस घंटे काम कर रहे हैं. जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि लोग घर पर रहें और बिना किसी काम के घर से बाहर ना निकले ताकि बीमारी को और अधिक फैलने से रोका जा सके.''
उन्होंने कहा, " मैंने हेलमेट बनाने के लिए एक पुराने टूटे हुए हेलमेट और कुछ कागज का उपयोग किया. मैंने कई नारे भी तैयार किए हैं. जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है.".
पुलिस निरीक्षक राजेश बाबू जो सड़कों पर लोगों को जागरुक करने के लिए ये हेलमेट पहनते हैं उन्होंने कहा कि हेलमेट लोगों को जागरुक करने में उपयोगी साबित हो रहा है. इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मी मिलकर काम कर रहे हैं फिर भी कुछ लोग घर से निकल रहे हैं.''
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, ''यह कोरोना हेलमेट बहुत ही अच्छा कदम है. इससे लोग जागरुक होंगे. हेलमेट कुछ अलग करने की कोशिश है.''
ये भी पढ़ें-
कोरोना वायरस: उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने सांसद निधि से 1 करोड़ रुपए पीएम राहत कोष में दिए
कोरोना वायरस: अपनी ड्यूटी निभाते नजर आए पूर्व क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा, ICC ने की तारीफ