पंजाब: महज 25 किलोमीटर की दूरी के लिए CM चन्नी ने इस्तेमाल किया सरकारी हेलिकॉप्टर, CMO ने दी सफाई
गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के लिए दिल्ली जाते वक्त मुख्यमंत्री चन्नी ने हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया. जिसके बाद मामला काफी गरमा गया है.
![पंजाब: महज 25 किलोमीटर की दूरी के लिए CM चन्नी ने इस्तेमाल किया सरकारी हेलिकॉप्टर, CMO ने दी सफाई To reach airport 25 kms away charanjit singh channi hops into government chopper then flies to Delhi in chartered flight पंजाब: महज 25 किलोमीटर की दूरी के लिए CM चन्नी ने इस्तेमाल किया सरकारी हेलिकॉप्टर, CMO ने दी सफाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/05/1570455638e86d7f39bdf5e521352925_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चंड़ीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के एक फैसले के बाद विवाद बढ़ गया है. इस मुद्दे को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है जिसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय को सफाई देनी पड़ी है. दरअसल, हुआ ये कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को अमित शाह से मिलने के लिए दिल्ली रवाना होना था. दिल्ली रवाना होने के लिए चन्नी को मोहाली हवाई अड्डा पहुंचना था. मोहाली हवाई अड्डा पहुंचने के लिए उन्होने सरकारी हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया. जबकि, उनके आवास से मोहाली हवाई अड्डे की दूरी महज 25 किलोमीटर है.
सीएमओ ने दी सफाई
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने बताया कि मामला बढ़ने के बाद पंजाब मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इस घटना को लेकर सफाई दी गई. सीएमओ ने बताया कि चार्टर्ड प्लेन पकड़ने के लिए मुख्यमंत्री ने हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया. सीएमओ की ओर से यह भी कहा गया है कि चूंकि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के पास समय कम था, इसलिए वह मोहाली में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए सीएम के आवास के सामने स्थित राजिंदर पार्क से सरकारी हेलिकॉप्टर ले गए.
CM के हेलिकॉप्टर में खराबी की फैली अफवाह
अंग्रेजी अखबार से मिली जानकारी के मुताबिक सीएमओ की ओर से कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने राजिंदर पार्क से उड़ान भरी और मोहाली हवाई अड्डे पर उतरे. बता दें कि यह काफी कम दूरी थी इस कारण हेलिकॉप्टर उतरने के बाद अफवाह भी फैली कि मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर में खराबी आ गई है. हालांकि, सूत्रों ने बताया कि एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए सीएम चन्नी की ये एक छोटी सी उड़ान थी.
अमित शाह से करनी थी मुलाकात
दरअसल, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिए दिल्ली स्थित उनके आवास पहुंचे. सीएम चन्नी चार्टर्ड फ्लाइट पकड़ कर दिल्ली पहुंचे. इस दौरान उनके साथ पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष कुलजीत सिंह नागरा और कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू भी थे.
चार्टर्ड विमान को लेकर सीएमओ ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों की ओर से जानकारी दी गई कि सीएम को रात 8 बजे अमित शाह से मिलना था और मीटिंग के बाद रात को ही वापस लौटना था. हेलिकॉप्टर रात में नहीं उड़ सकता था इसलिए एक चार्टर्ड प्लेन किराए पर लिया गया. पहले से ही चार्टर्ड विमान किराए पर लिया गया था इस कारण उन्होंने कुलजीत सिंह नागरा और रवनीत सिंह बिट्टू को भी साथ ले गए.
देश के इस हिस्से में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
प्रधानमंत्री मोदी आज देश के कई शहरों को देंगे ऑक्सीजन प्लांट की सौगात, ऋषिकेश एम्स से करेंगे शुभारंभ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)