नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां रोज नए फैसले लेते हुए दिख रही है वहीं कल यानी गुरुवार को प्रदेश के बिजली मंत्री ने एक नया ऐलान किया. बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा ने एबीपी से कहा कि सरकार बिजली से जुड़े मामलों के लिए ख़ास बिजली थाना बनाएगी.


फ़िलहाल बिजली विभाग के अधिकारियों को एफआईआर कराने के लिए भी थानों में चक्कर लगाने पड़ते है. अलग-अलग थानों में रिपोर्ट दर्ज कराने समय भी लगता है. आम पुलिस थानों के पास पहले से काम का बोझ ज्यादा है इसलिए ये निर्णय उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लिया है.


जानकारी के मुताबिक बिजली थाने की व्यवस्था पुलिस ही संभालेगी, लेकिन इस मामले बिजली विभाग से संबंधित मामले ही लाये आएंगे. उदाहरण के तौर पर अगर कहीं बिजली विभाग की टीम पर हमला होता है तो उसकी एफआइआर भी इसी थाने में दर्ज कराई जाएगी.