नई दिल्ली: जाने-माने समाजिक कार्यकतर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिख कर जन लोकपाल और किसान मुद्दों पर 23 मार्च से होने वाले उनके आंदोलन के लिए जगह मुहैया कराने को कहा है.


हजारे ने मीडिया को बताया कि वह पिछले साल नवंबर से आयोजन स्थल की मांग को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली पुलिस और नगर निगम अधिकारियों को कई पत्र लिख चुके हैं. हालांकि उन्हें कोई जवाब नहीं मिला.


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को अब तक 43 पत्र लिख कर लोकपाल और लोकायुक्त विधेयक लागू करने और कृषि संकट हल करने की मांग की है. लेकिन उनके तरफ से इस पर किसी तरह का जवाब नहीं मिला.


उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने सूचना के अधिकार कानून को कमजोर कर दिया है.


यह भी पढ़ें-


दुनिया में सबसे ज्यादा हथियार खरीदने वाला देश बना हुआ है भारत


MP: सागर में शादी में हाथी का तांडव, गाना सुन हुआ बेकाबू