भोपाल/लखनऊ/अहमदाबाद: 10 राज्यों की 54 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज मतदान होगा. इनमें सबकी निगाहें मध्य प्रदेश पर टिकी हैं. एमपी की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है, जहां अपनी सरकार बचाने के लिए बीजेपी का कांग्रेस के साथ मुकाबला है.
मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव का रिजल्ट प्रदेश में किसी भी दल की सरकार बनाने में अहम साबित हो सकते हैं. प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में राज्य के 12 मंत्रियों सहित कुल 355 उम्मीदवार मैदान में हैं. सत्ताधारी बीजेपी के पास 107 विधायक हैं और उसे बहुमत के लिए नौ और सीटों की जरूरत है जबकि कांग्रेस के पास सदन में 87 विधायक हैं.
10 राज्यों की 54 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
- मध्य प्रदेश: जौरा, सुमौली, मुरैना, दिमनी, अंबाह, मेहगांव, गोहद, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, डबरा, भांडेर, करेड़ा, पोहरी, बमोरी, अशोक नगर, मुंगौली, सुरखी, मल्हारा, अनूपपुर, सांची, बियोरा, आगर, हाटपिपलिया, मंधाता, नेपानगर, बदनवर, सांवेर और सुवासरा.
- यूपी: आज 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा. उन्नाव की बांगरमऊ, अमरोहा की नौगांव सादात, फ़िरोज़ाबाद की टूंडला, बुलन्दशहर की सदर, जौनपुर की मल्हनी, कानपुर देहात की घाटमपुर और देवरिया सदर पर मतदान होगा.
- गुजरात: अब्दसा, लिमडी, मोरबी, धारी, गढ़ा (एसटी), कर्जन, डांग्स (एसटी) और कपराडा (एसटी)
- कर्नाटक: सिरा, राजा राजेश्वरी नगर
- ओडिशा: बालासोर, तीर्थोल
- झारखंड: दुमका, बेरमो
- नगालैंड: दक्षिणी अंगामी- I, पुंग्रो-किफिर
- तेलंगाना: दुब्बाका
- छत्तीसगढ़: मरवाही
- हरियाणा: बड़ौदा
उत्तर प्रदेश विधानसभा की जिन सात सीटों पर उप चुनाव के लिए मतदान होना है उनमें से छह सीटें पहले सत्तारूढ़ बीजेपी के पास थीं और एक सीट समाजवादी पार्टी (सपा) के पास थी. गुजरात में आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान कराया जाएगा.
छत्तीसगढ़ में मरवाही विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव में कांग्रेस और मुख्य विपक्षी बीजेपी के बीच मुकाबला है. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित इस सीट पर आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद से यह सीट खाली हुई है.
हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 14 उम्मीदवार मैदान में है, जिनमें बीजेपी उम्मीदवार और पहलवान योगेश्वर दत्त भी शामिल हैं. कांग्रेस विधायक श्री कृष्ण हुड्डा के निधन के बाद अप्रैल में बरोदा सीट खाली हो गई थी. तेलंगाना की दुब्बाक विधानसभा सीट पर 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुकाबला टीआरएस, बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गृह क्षेत्र दुमका में उनके छोटे भाई बसंत सोरेन और बीजेपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री लुईस मरांडी के बीच मुकाबला होगा. ओडिशा में बीजेडी और बीजेपी तीर्थोल और बालासोर सीटों के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों पार्टियों ने 2019 के विधानसभा चुनावों में क्रमशः इन सीटों पर जीत हासिल की थी. नगालैंड की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आठ उम्मीदवार मैदान में है.
ये भी पढ़ें-
बिहार चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच एक तिहाई सीटों पर वोटिंग आज, तेजस्वी-तेजप्रताप समेत कई दिग्गज के भाग्य का फैसला