आज मैं मां के पास नहीं जा सका, लेकिन लाखों माताओं ने आशीर्वाद दिया- जन्मदिन पर बोले पीएम मोदी
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला स्वयं सहायता समूह के सम्मेलन में शामिल होते हुए कहा, 'मुझे देश की माताओं का आर्शीवाद मिला है.'
![आज मैं मां के पास नहीं जा सका, लेकिन लाखों माताओं ने आशीर्वाद दिया- जन्मदिन पर बोले पीएम मोदी Today I could not go to my mother but lakhs of mothers gave her blessings PM Modi on his birthday आज मैं मां के पास नहीं जा सका, लेकिन लाखों माताओं ने आशीर्वाद दिया- जन्मदिन पर बोले पीएम मोदी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/17/754fe7b208ae3107a19e56bcd912e8221663403680799142_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर बीजेपी समाज सेवा के कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है. पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आए 8 चीतों को छोड़ा जिसके बाद अब महिला स्वयं सहायता समूह के सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, 'आज जन्मदिन के मौके पर मैं अपनी मां से नहीं मिल सका लेकिन मुझे देश की माताओं का आर्शीवाद मिला है.'
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, 'आज के दिन आम तौर पर मेरा प्रयास रहता है कि मैं मेरी मां के पास जाऊं, उनके चरण छूकर आशीर्वाद लूं. लेकिन आज मैं मां के पास नहीं जा सका, लेकिन मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचल की, अन्य समाज की, गांव-गांव में मेहनत करने वाली लाखों माताएं आज मुझे यहां आशीर्वाद दे रही हैं. ये दृष्य आज मेरी मां जब देखेगी तो जरूर संतोष होगा कि भले बेटा आज यहां नहीं गया, लेकिन लाखों माताओं ने आशीर्वाद दिया है. मेरी मां को आज ज्यादा प्रसन्नता होगी.'
75 साल बाद चीता फिर से लौट आया है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने नामाबिया से आए 8 चीतों का जिक्र करते हुए कहा, 'मुझे आज इस बात की भी खुशी है कि भारत की धरती पर अब 75 साल बाद चीता फिर से लौट आया है. अब से कुछ देर पहले मुझे कुनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ने का सौभाग्य मिला. आज इस मंच से पूरे विश्व को संदेश देना चाहता हूं कि आज जब करीब-करीब 75 वर्ष बाद आठ चीतें हमारे देश की धरती पर लौट आए हैं. अफ्रीका से हमारे मेहमान आए हैं, इन मेहमानों के सम्मान में हम सभी इनका स्वागत करें.'
Our government is working continuously to create new possibilities for women entrepreneurs in the village economy. Through 'One District, One Product' we are trying to take local products from every district to big markets: PM Modi at a program of Self Help Groups in Sheopur pic.twitter.com/MaLCxxAHgT
— ANI (@ANI) September 17, 2022
राज्य में 10 लाख पौधों का रोपण भी किया जा रहा- पीएम मोदी
पीएम मोदी आगे बोले, 'आज मध्यप्रदेश में स्वयं सहायता समूह द्वारा राज्य में 10 लाख पौधों का रोपण भी किया जा रहा है. पर्यावरण की रक्षा के लिए आप सभी का यह संगठित प्रयास, भारत के पर्यावरण के प्रति प्रेम, पौधे में भी परमात्मा देखने वाला मेरा देश आपके प्रयासों से भारत को एक नई ऊर्जा मिलने वाली है.'
यह भी पढ़ें.
Project Cheetah: जन्मदिन के मौके पर PM मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में छोड़े चीते, 70 साल बाद हुई वापसी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)