नई दिल्ली: आदित्यनाथ योगी उत्तर प्रदेश में सीएम बनने के बाद से ही एक्शन में हैं. योगी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर है. ऐसे में योगी सरकार ने पुलिस को चुस्त दुरुसत् करने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.
आज प्रदेश के सभी पुलिस मुख्यालयों पर सभी जिलों के एसपी पुलिस वालों और उनके परिवार के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन करेंगे. इन शिविरों में विशेष तौर पर जनरल फिजीशियन, ह्रदय रोग विश्षज्ञ, ईएनटी और आंख जैसे रोगों से जुड़े डॉक्टर मौजूद रहेंगे.
इससे पहले योगी सरकार प्रदेश के सभी पुलिस थानों में हर शुक्रवार स्वच्छता सप्ताह मनाने का आदेश भी दे चुकी है. इस दिन सभी पुलिस वाले मिलकर अपने थाने की सफाई करेंगे. सीएम बनने के बाद आदित्यनाथ योगी ने लखनऊ के हजरतगंज थाने का औचक निरीक्षण किया था. जिसके बाद उन्होंने कहा था कि ये पहला दौरा है लेकिन आखिरी नहीं.