नई दिल्ली: देश और दुनिया के इतिहास में 16 जनवरी कई कारणों से महत्वपूर्ण है , क्योंकि इस दिन कई बड़ी घटनाएं घटीं. जैसे कि इसी दिन भारतीय मूल की कल्पना चावला दूसरी अंतरिक्ष यात्रा पर रवान और भारत के अनिल सूद विश्व बैंक के उपाध्यक्ष बने.


कुछ महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में इस दिन दर्ज हैं , जो इस प्रकार है:


1581: ब्रिटिश संसद ने रोमन कैथोलिक मत को ग़ैर क़ानूनी घोषित किया.


1761: पुडुचेरी पर से अंग्रेज़ों ने फ़्रांसीसियों का अधिकार समाप्त किया.


1769: कोलकाता के अकरा में पहली बार सुनियोजित घुड़दौड़ का आयोजन किया गया.


1943: इंडोनेशिया के अंबोन द्वीप पर अमेरिकी वायुसेना का पहला हवाई हमला.


1920: 'लीग ऑफ़ नेशंस' ने पेरिस में अपनी पहली काउंसिल मीटिंग की.


1969: सोवियत अंतरिक्ष यानों 'सोयुज 4' और 'सोयुज 5' के बीच पहली बार अंतरिक्ष में सदस्यों का आदान-प्रदान हुआ.


1979: 'शाह ऑफ़ ईरान' सपरिवार मिस्र पहुंचे.


1991: 'पहला खाड़ी युद्ध' (अमेरिका की इराक के ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई शुरू).


1992: भारत एवं ब्रिटेन के बीच प्रत्यर्पण संधि.


2005: जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख अज़हर पर शिंकजा कसने के लिए एफ़.बी.आई. ने भारत से मदद मांगी.


2006: समाजवादी नेता माइकल बैशलेट चिली की प्रथम महिला राष्ट्रपति चुनी गयीं.


ये भी देखें


सुपर 6: नीतीश कुमार ने की पीएम मोदी की छवि बेहद मजबूत