नई दिल्ली: देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 26 मई 2014 को भारत के तत्कालीन राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलायी. 17 सितंबर 1950 को जन्मे नरेन्द्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने आजाद भारत की हवा में आंखें खोलीं.


एक साधारण परिवार में जन्मे नरेन्द्र मोदी का सता के शीर्ष पर पहुंचना इस बात का संकेत है कि यदि व्यक्ति में दृढ़ इच्छा शक्ति और अपनी मंजिल तक पहुंचने का जज्बा हो तो वह मुश्किल से मुश्किल हालात को आसान बनाकर अपने लिए नये रास्ते बना सकता है.


इतिहास के पन्नों में 17 सितंबर की तारीख में दर्ज देश दुनिया की विभिन्न घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-


1630 : अमेरिका के बॉस्टन शहर की स्थापना.


1948 : हैदराबाद रियासत का भारत में विलय.


1949 : दक्षिण भारतीय राजनीतिक दल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की स्थापना.


1950 : वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म.


1956 : भारतीय तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग का गठन.


1957 : मलेशिया संयुक्त राष्ट्र में शामिल हुआ.


1974 : बंगलादेश, ग्रेनेडा और गिनी बिसाऊ संयुक्त राष्ट्र संघ में शामिल.


1982 : भारत और सेलोन(श्रीलंका) के बीच पहला क्रिकेट टेस्ट मैच खेला गया.