नई दिल्लीः अंग्रेजों की गुलामी में रहे भारत के इतिहास के लिए 20 फरवरी की तारीख बहुत अहमियत रखती है. इसी तारीख को 1947 में ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री क्लेमेंट एटली ने भारत को 30 जून 1948 तक ब्रिटेन की गुलामी से आजाद करने की घोषणा की थी. हालांकि भारत को 15 अगस्त 1947 को ही स्वतंत्र कर दिया गया. आजादी से पहले देश को भारत और पाकिस्तान के रूप में अलग किया.


1835: कलकत्ता मेडिकल कॉलेज आधिकारिक तौर पर खुला. स्थापना के समय यह एशिया में यूरोपियाई चिकित्सा का दूसरा कॉलेज था.

1935 : कैरोलाइन मिकेल्सन अंटार्कटिका पर कदम रखने वाली पहली महिला बनीं.

1947 : ब्रिटिश प्रधानमंत्री क्लेमेंट एटली ने भारत को आज़ादी देने का ऐतिहासिक ऐलान किया.

1950 : देश के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बड़े भाई और राष्ट्रवादी नेता शरत चंद्र बोस का निधन.

1999 : भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान की ऐतिहासिक बस यात्रा की.

1983: उत्तर पूर्वी राज्य असम में होने वाली विधानसभा चुनाव से पहले बड़े तौर पर हिंसा भड़की थी. इससे 600 लोगों की मौत भी हुई.

1987 : मिजोरम को भारत का 23वां राज्य घोषित किया गया. यहां के विधानसभा में इस समय 40 सीट हैं.

2009 : संयुक्त राष्ट्र ने 20 फरवरी को विश्व सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाने की शुरूआत की.

1872 : न्यूयार्क शहर में मेट्रोपोलिटन म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट्स खुला.

1846 : लाहौर पर अंग्रेजों ने कब्जा किया.

1811 : ऑस्ट्रिया को दिवालिया घोषित किया गया.