Today in History, 22 October: भारत ने चंद्रयान-1 को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष के लिए लॉन्च किया
श्रीहरिकोटा में प्रक्षेपण स्थल पर कई दिन की बारिश और खराब मौसम के बाद आखिरकार भारत ने इस दिन चंद्रयान-1 के रूप में अपने पहले मानवरहित चंद्र अभियान को अमली जामा पहनाया.
नई दिल्ली: इतिहास के पन्नों में 22 अक्टूबर का दिन भारत के लिए अंतरिक्ष की एक बड़ी उपलब्धि के साथ जुड़ा है. दरअसल 22 अक्टूबर 2008 को भारत ने अपना पहला चंद्र अभियान यानी मून मिशन शुरू किया था. श्रीहरिकोटा में प्रक्षेपण स्थल पर कई दिन की बारिश और खराब मौसम के बाद आखिरकार भारत ने इस दिन चंद्रयान-1 के रूप में अपने पहले मानवरहित चंद्र अभियान को अमली जामा पहनाया.
देश-दुनिया के इतिहास में 22 अक्टूबर की तारीख में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-
1680: मेवाड़ के राणा राज सिंह की अप्रत्याशित मृत्यु. हालांकि, इसी साल जून के महीने में उन्होंने मुगलों की घुसपैठ का बड़ी बहादुरी से जवाब दिया था.
1796: पेशवा माधव राव द्वितीय ने आत्महत्या की.
1879: ब्रिटिश शासन के खिलाफ भारत में देशद्रोह का पहला मुकदमा महाराष्ट्र के बासुदेव बलवंत फडके के खिलाफ दर्ज किया गया.
1900: भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सबसे जांबाज क्रांतिकारियों में से एक अशफाकुल्लाह खान का जन्म.
1963: भारत की सबसे बड़ी बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना 'भाखड़ा नांगल' राष्ट्र को समर्पित की गई.
1966: ब्रिटेन के सबसे कुख्यात डबल एजेंट में शुमार जार्ज ब्लेक दुस्साहसिक तरीके से जेल से फरार.
2010: विकिलीक्स ने इराक और अफगानिस्तान युद्ध से जुड़े हजारों गोपनीय अमेरिकी दस्तावेज सार्वजनिक किए.
ये भी देखें
अमृतसर हादसे पर सिद्धू बोले- गेस्ट कभी कार्यक्रम के परमिशन की जांच नहीं करता