नई दिल्ली: 30 नवंबर की तारीख का भारत के साथ बड़ा ही सुंदर नाता है. दरअसल साल 2000 में 30 नवंबर के दिन भारत की 17 बरस की एक लड़की ने दुनिया में सबसे सुंदर होने का खिताब अपने नाम कर लिया था और उस लड़की का नाम है प्रियंका चोपड़ा.


लंदन के मिलेनियम डोम में हुई इस प्रतियोगिता के फाइनल दौर में प्रियंका चोपड़ा से सवाल किया गया कि वह किस जीवित महिला को दुनिया की सबसे सफल महिला मानती हैं. इस सवाल का प्रियंका चोपड़ा ने जो जवाब दिया, उसके बाद पूरा हॉल देर तक तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा. उन्होंने दीन दुखियों की सेवा करने वाली मदर टेरेसा को दुनिया की सबसे सफल महिला बताकर दुनिया की सबसे सुंदर महिला बनने का गौरव हासिल किया.


देश दुनिया के इतिहास में 30 नवंबर की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है-


1874: ब्रिटेन के राजनेता, लेखक और मुखर वक्ता सर विंस्टन चर्चिल का ऑक्सफोर्डशर में जन्म. द्वितीय विश्व युद्ध के समय वो इंग्लैंड के प्रधानमंत्री थे.


1936: लंदन का क्रिस्टल पैलेस आग से तबाह हो गया. यह 1851 की द ग्रेट एग्जीबीशन का आयोजन स्थल था.


1939: फिनलैंड पर सोवियत सेनाओं ने हमला किया. दरअसल फिनलैंड ने तत्कालीन सोवियत संघ को अपने यहां नौसैनिक अड्डा बनाने और अन्य सुविधाएं देने से इंकार कर दिया था.


1965: मशहूर राजनीतिक कार्टूनिस्ट के शंकर पिल्लै ने दिल्ली में गुड़ियों के अनोखे संग्रहालय की स्थापना की. 500 गुड़िया के संग्रह से शुरू किए गए इस संग्रहालय में आज दुनियाभर के विभिन्न देशों की हजारो गुड़िया हैं.


1966: कैरेबियन के द्वीप राष्ट्र बारबाडोस ने ब्रिटेन से पूर्ण स्वतंत्रता हासिल की. हालांकि, देश ने 1961 में आंतरिक स्वशासन कायम कर लिया था.


2001: अमेरिका के इतिहास के सबसे खतरनाक सीरियल किलर गैरी राइटवे को वॉशिंगटन से गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे बाद में 48 महिलाओं की हत्या का दोषी ठहराया गया.


2004: बांग्लादेश की संसद में महिलाओं के लिए 45 प्रतिशत सीटों वाला बिल पास.


2008: मुम्बई में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार ने संघीय जांच एजेंसी के गठन की घोषणा की.


ये भी देखें


फटाफट ख़बरें