Today In History: 30 अक्टूबर 2008 को असम में इन धमाकों ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. कोकराझाड़ में तीन, गुवाहाटी में पांच, बोंगाईगांव में तीन और बरपेटा में दो जगहों पर धमाके हुए.


1485: हेनरी टुडोर को इंग्लैंड का राजा बनाया गया. हेनरी सप्तम के नाम से पहचाने गए हेनरी टुडोर ने टुडोर वंश की स्थापना की.


1909: भारत के भौतिक शास्त्री और परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के जनक होमी जहांगीर भाभा का जन्म.


1961: रूस ने हाइड्रोजन बम में विस्फोट किया, जिसपर दुनियाभर में रोषपूर्ण प्रतिक्रिया व्यक्त की गई.


1974: मोहम्मद अली ने जार्ज फोरमैन को हराकर विश्व हैवीवेट बाक्सिंग खिताब जीता.


1991: अमेरिका के राष्ट्रपति जार्ज बुश ने अरब जगत और इस्राइल को अपना अतीत भुलाकर शांति के रास्ते पर चलने का आह्वान किया.