एक्सप्लोरर
Advertisement
21 नवम्बर: स्वतंत्रता के बाद जारी हुआ था पहला डाक टिकट
21 नवंबर के दिन स्वतंत्रता के बाद पहला डाक टिकट जारी हुआ था, वहीं उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह और गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल का जन्म भी इसी तारख़ी को हुआ था.
नयी दिल्ली: हर तारीख की तरह 21 नवम्बर के नाम भी कुछ प्रमुख घटनाएं दर्ज हैं. आज ही के दिन स्वतंत्रता के बाद पहला डाक टिकट जारी हुआ था. वहीं, उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह के अलावा गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल का जन्म भी इसी तारीख़ को हुआ था.
देश-दुनिया के इतिहास में आज की तारीख में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-
1517: दिल्ली के शासक सिकंदर लोदी का निधन 1872: कवि और स्वतंत्रता सेनानी केसरी सिंह बारहठ का जन्म 1939: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुलायम सिंह यादव का जन्म 1941, गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल का जन्म. 1947: स्वतन्त्रता के बाद साढे़ तीन आने का पहला भारतीय डाक टिकट ‘जयहिन्द’ जारी किया गया. 1963: केरल के थुंबा श्रेत्र से पहला रॉकेट छोड़े जाने के साथ ही भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत 1970: भारतीय भौतीक विज्ञानी सी वी रमन का निधन 2005: रत्नासिरी विक्रमनायके दूसरी बार श्रीलंका के प्रधानमंत्री बने इन प्रमुख घटनाओं के साथ ही 21 नवंबर ‘विश्व दूरदर्शन (टेलीविजन) दिवस’ के तौर पर मनाए जाने के लिए भी पहचाना जाता है. ये भी देखें 1984 सिख दंगों के दो आरोपियों को मिली सजा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
तमिल सिनेमा
स्पोर्ट्स
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion