नई दिल्ली: सात अक्टूबर का दिन साल का 280वां दिन है और अब साल के 85 दिन बाकी बचे हैं. गजल की बेहतरीन गायिका बेगम अख्तर का जन्म आज के दिन सन् 1914 में उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में हुआ था. बेगम अख्तर अपनी जादूई आवाज और अनोखे अंदाज से गायकी की दुनिया में मशहूर थीं.
देश और दुनिया के इतिहास में 7 अक्टूबर की तारीख पर दर्ज दूसरी प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-
1950: मदर टेरेसा ने मिशनरीज आफ चैरिटी की स्थापना की. पहला केन्द्र कोलकाता में खोला गया.
1586: मुगल बादशाह अकबर की सेना ने कश्मीर में प्रवेश किया. चक वंश के शासक युसुफ शाह चक के आत्मसमर्पण के कारण कश्मीर पर मुगलों का कब्जा.
1708: सिखों के दसवें गुरू गोविंद सिंह जी का नांदेड़ में निधन. उनपर अफगानिस्तान के एक हत्यारे गुल खान ने 19 सितंबर को चाकू से हमला किया था.
1914: ठुमरी और गजल की बेहतरीन गायिका बेगम अख्तर का जन्म. अपनी विशिष्ट आवाज और अनूठे अंदाज के कारण बेगम अख्तर ने गायकी में प्रसिद्धि हासिल की.
1931: दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद के खिलाफ अभियान चलाने वाले डेसमंड टूटू का जन्म. 1984 में उन्हें नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
1949: जर्मनी के सोवियत कब्जे वाले इलाके में एक संविधान को लागू किया गया, जिसके चलते पूर्वी जर्मनी बना. तकरीबन चार दशक के बाद पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी एक बार फिर से एक हो गए.
1996: रूपर्ट मर्डोक के न्यूज कॉरपोरेशन के लिए रोजर एलिस ने सैटेलाइट और केबल न्यूज नेटवर्क फॉक्स न्यूज चैनल की अमेरिका में शुरूआत.
2001: अफगानिस्तान पर अमेरिका और मित्र देशों के विमानों ने गोलीबारी की. 11 सितंबर के हमले से आहत अमेरिका ने तालिबान के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया.