नई दिल्ली: साल के नौवें महीने का यह आखरी दिन इतिहास में दो दुखद घटनाओं के साथ दर्ज है. दरअसल 1993 में 30 सितंबर को महाराष्ट्र के लातूर में भीषण भूकंप आया था और वह भी 30 सितंबर का ही दिन था जब जोधपुर के एक मंदिर में भगदड़ मचने से सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी.
देश दुनिया के इतिहास में 30 सितंबर की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-
1870: फ्रांस के भौतिक विज्ञानी ज्यां पेरिन का जन्म. उन्हें 1926 में भौतिकी के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
1988: सूर्य के कोरोना की पहली तस्वीरें साइंस मैगजीन के कवर पर पहली बार प्रकाशित की गईं. स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के प्रो. आर्थर वाल्कर ने एक्स रे और पतली फिल्म वाले टेलीस्कोप का इस्तेमाल कर यह तस्वीरें लीं.
1993: महाराष्ट्र के लातूर में भूकंप से 10000 लोगों की मौत. अपुष्ट खबरों में 28000 लोगों के मारे जाने की बात कही गई. भूकंप का केन्द्र जबलपुर के 350 मील दक्षिणपश्चिम में था.
1994: अंतरिक्ष शटल एन्डेवर छह अंतरिक्षयात्रियों के साथ 11 दिन के अभियान पर रवाना.
1996: तमिलनाडु के राजधानी शहर मद्रास का नाम बदलकर चेन्नई कर दिया गया.
1996: श्रीलंका की सेना ने तमिल छापामारों के एक गढ़ पर कब्जा किया. आठ दिन के संघर्ष में 900 लोगों की मौत.
2000: आस्ट्रेलिया की मैरी जोन्स सिडनी ओलंपिक में महिलाओं की 1600 मीटर रिले में स्वर्ण और 400 मीटर रिले में कांस्य पदक जीतकर किसी एक ओलंपिक की पांचों ट्रैक स्पर्धाओं में पदक जीतने वाली पहली महिला बनीं. हालांकि आईओसी ने स्टेरॉयड के इस्तेमाल के कारण जोन्स के 5 पदक वापस ले लिए.
2005: डेनमार्क के एक अखबार ने पैगम्बर मोहम्मद साहब का कार्टून छापा, जिसका दुनियाभर के मुसलमानों ने कड़ा विरोध किया.
2008: जोधपुर के एक हिंदू मंदिर में एकत्र हजारों श्रद्धालुओं में बम की अफवाह फैसले से मची भगदड़ में 224 लोगों की मौत.
2009: पश्चिमी इंडोनेशिया में रिक्टर पैमाने पर 7.6 वेग का भूकंप आने से 1100 लोगों की मौत.
Today in History, September 30: लातूर में भूकंप से गई थी हजारों जानें
एजेंसी
Updated at:
30 Sep 2018 12:36 PM (IST)
1993 में 30 सितंबर को महाराष्ट्र के लातूर में भीषण भूकंप आया था और वह भी 30 सितंबर का ही दिन था जब जोधपुर के एक मंदिर में भगदड़ मचने से सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -