Atal Bihari Vajpayee Jayanti: अटल बिहारी वाजपेयी को पीएम मोदी ने खास अंदाज में किया याद, वीडियो शेयर कर कहा- सच्चे राष्ट्रभक्त थे
PM Modi On Atal Bihari Vajpayee Jayanti: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को गुड गवर्नेंस डे के तौर पर मनाया जाता है
![Atal Bihari Vajpayee Jayanti: अटल बिहारी वाजपेयी को पीएम मोदी ने खास अंदाज में किया याद, वीडियो शेयर कर कहा- सच्चे राष्ट्रभक्त थे Today is the birth anniversary of former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee PM Modi paid tribute in this special way Atal Bihari Vajpayee Jayanti: अटल बिहारी वाजपेयी को पीएम मोदी ने खास अंदाज में किया याद, वीडियो शेयर कर कहा- सच्चे राष्ट्रभक्त थे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/25/0a3d64f708ee01d5243c507d6dbcd5061671936908801142_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi On Atal Bihari Vajpayee Jayanti: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की आज 98वीं जयंती है. भारतीय जनता पार्टी इसे गुड गवर्नेंस डे (Good Governance Day) के रूप में मनाएगी. वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो को ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वीडियो को शेयर करते हुए पीएम ने लिखा, "अटल जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन. भारत के लिए उनका योगदान अमिट है. उनका नेतृत्व और दूरदृष्टि लाखों लोगों को प्रेरित करती है." इस शेयर वीडियो में पीएम मोदी ने अपनी आवाज में अटल जी को श्रद्धांजलि दी है.
Tributes to Atal Ji on his Jayanti. His contribution to India is indelible. His leadership and vision motivate millions of people. pic.twitter.com/tDYNKiGXxj
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2022
वीडियो में पीएम मोदी कहते हैं...
इस वीडियो में पीएम मोदी कहते हैं... "अटल जी एक सच्चे राष्ट्रभक्त थे. किशोर अवस्था से लेकर जीवन के अंत तक शरीर ने जब तक साथ दिया वो जीए, देश के लिए, देशवासियों के लिए... उसूलों के लिए, समान मनावी के अरमानों के लिए. एक विचार के प्रति प्रतिबद्धता के कारण राष्ट्र के प्रति पूर्ण समर्पण होने के कारण शून्य में से सृष्टि का निर्माण कैसे होता है उसे करने वालों में एक महापुरुष अटल बिहारी वाजयपेयी अग्रिम पंक्ति में उनका नाम है. उनके समृद्ध और विकसित, भारत के संकल्प को दोहराते हुए मैं हम सब की ओर से अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं."
यह भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)