रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच चल रहे युद्ध का आज आठवां दिन है. जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, वैसे-वैसे रूस के हमले तेज होते जा रहे हैं. खारकीव में तीन स्कूल और एक चर्च हमले में तबाह हो गये हैं. वहीं संयुक्त राष्ट्र ने दावा किया है कि 1 मार्च तक इस हमले में यूक्रेन में 752 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. आइये जानते हैं कि युद्ध के आठवें दिन की 10 बड़ी बातें...
1.बेलारूस में हो सकती है यूक्रेन और रूसी अधिकारियों के बातचीत
आपको बता दें कि इस बातचीत के लिये रूस का प्रतिनिधिमंडल बोलारूस-पोलैंड के बार्डर पर पहुंच गया है. जहां दोनों पक्षों के बीच दूसरे दौर की बातचीत होने की संभावना है.
2.पुतिन पर युद्ध अपराध का मुकदमा चलाने की मांग
यूक्रेन में पिछले एक हफ्ते से हो रहे रूसी सैन्य कार्रवाई से तबाही हर रोज बढ़ती जा रही है. यूक्रेन के अन्य शहरों की तरह खारकीव (Kharkiv) में हालात बेहद खराब हैं. यूक्रेन पर रूस के ताबड़तोड़ हमलों के रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) पर युद्ध अपराध का मुकदमा चलाने की मांग हो रही है.
3. भारतीय नागरिकों को खारकीव छोडने का आदेश
रूस के हमले के कारण युद्धग्रस्त यूक्रेन के कुछ इलाकों में लगातार खराब होते हालात के बीच भारत ने अपने नागरिकों से खारकीव से तुरंत निकलने और इसके पास ही तीन सुरक्षित स्थानों की ओर जाने को कहा है.
4. युद्ध के बीच भारत ने रेस्क्यू किये अपने 17 हजार नागरिक
विदेश मंत्रालय ने बताया कि रूस-यूक्रेन युद्ध जारी होने के बाद से अब तक यूक्रेन की सीमा से करीब 17,000 भारतीय निकाल लिये गए हैं. उसने यह भी बताया कि भारतीयों को देश वापस लाने को लेकर चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन गंगा’अभियान के तहत पिछले 24 घंटे में छह उड़ान भारत पहुंच चुकी हैं.
5. शरणार्थियों की संख्या 10 लाख पहुंचने की संभावना
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने कहा है कि रूस द्वारा किये गये हमले के बाद से यूक्रेन के आठ लाख 74 हजार से अधिक लोग देश छोड़कर जा चुके हैं और इस आंकड़े में ‘गुणात्मक बढ़ोतरी’ हो रही है और कुछ घंटों के बाद इसकी संख्या 10 लाख पार जाने की उम्मीद है.
6. रूसी सेना ने खेरसॉन पर भी जमाया कब्जा
यूक्रेन के खारकीव और मारियुपोल शहर पर रूस ने बड़ा हमला किया है. साथ ही रूसी सेना ने खेरसॉन पर भी कब्जा जमा लिया है, लेकिन कीव की तरफ बढ़ रहा रूसी काफिले को यूक्रेन की तरफ से रोकने का दावा किया गया है.
7. विक्टर यानुकोविच को यूक्रेन का राष्ट्रपति बनाना चाहता है रूस
यूक्रेन की मीडिया के हवाले से बड़ी खबर आई है. रूस जेलेंस्की को हटाकर विक्टर यानुकोविच को यूक्रेन का राष्ट्रपति बनाना चाहता है. पूर्व राष्ट्रपति विक्टर पुतिन के करीबी माने जाते हैं. वहीं, दूसरी ओर रूस के लीक सीक्रेट दस्तावेज के मुताबिक यूक्रेन पर हमले का प्लान 18 जनवरी को तैयार हो गया था और हरी झंडी मिल गई थी. ये दस्तावेज यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने जारी किए हैं.
8. चीन ने रूस से विंटर ओलंपिक तक हमला नहीं करने के लिए कहा था- रिपोर्ट
चीन ने रूस से बीजिंग में विंटर ओलंपिक की समाप्ति से पहले यूक्रेन पर आक्रमण नहीं करने के लिए कहा था. न्यूयॉर्क टाइम्स ने बाइडेन प्रशासन के अधिकारियों और एक यूरोपीय अधिकारी के हवाले से यह खबर दी है.
9. यूक्रेन ने रूस की सारातोव यूनिट के लगभग 80 फीसदी सैनिकों को मार गिराने का किया दावा, यूक्रेन का दावा है कि वह रूस को युद्ध में भारी नुकसान पहुंचा रहा है. यूक्रेन का कहना है कि उसने रूस की सारातोव यूनिट के 80 फीसदी जवान मार गिराये हैं.
10. एलेक्सी नवलनी ने किया यूक्रेन का सपोर्ट
जंग के बीच पुतिन के आलोचक एलेक्सी नवलीन ने यूक्रेन का साथ दिया है. एलेक्सी ने कहा कि रूस के लोगों को सड़कों पर उतरकर यूक्रेन के समर्थन में रैली निकालनी चाहिये और पुतिन के इस कदम का विरोध करना चाहिये.