BJP Working Committee: बीजेपी (BJP) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक का आज आखिरी दिन है. शाम 4 बजे आज कार्यसमिति बैठक खत्म होगी जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. दरअसल, ये राष्ट्रीय कार्यसमित बैठक हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एचआईसीसी) में हो रही है. बैठक में करीब राष्ट्रीय कार्यसमिति के 340 डेलीगेट्स ने हिस्सा लिया है.
वहीं, आज बैठक के बाद हैदराबाद शहर के सिकंदराबाद स्थित परेड ग्राउंड में बीजेपी की विशाल जनसभा होनी है जिसे पीएम मोदी संबोधित करेंगे. बीजेपी का दावा है कि इस जनसभा में 10 लाख लोग शामिल होंगे. वहीं, पीएम मोदी के साथ, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी के कई बड़े नेता भी संबोधित करेंगे.
विपक्षी दलों पर जेपी नड्डा ने 'विनाशकारी राजनीति' करने का कस तंज
बता दें, शनीवार को राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में पीएम मोदी, राज्यसभा में पार्टी के नेता पीयूष गोयल (Piyush Goyal) और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने द्वीप प्रज्वलित कर इसकी शुरुआत की. केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने पीएम मोदी का स्वागत किया.
बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित करते हुए कहा कि एक ओर जहां पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र समेत पार्टी शासित राज्यों की सरकारें 'रचनात्मक राजनीति' कर रही हैं. वहीं, टभष्ट्राचार और वंशवादट की राजानीति करने वाले विपक्षी दल बाधा पैदा करने और सर्जिकल स्ट्राइक जैसी बड़े कदमों पर सवाल उठा 'विनाशकारी राजनीति' कर रहे हैं. शनीवार को इस बैठक के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आर्थिक और गरीब कल्याण प्रस्ताव रखा.
गरीबों के लिए योजना चला रही बीजेपी शासित सरकारें और केंद्र सरकार
जेपी नड्डा ने इस दौरान जन धन योजना का जिक्र किया जिसके अंतर्गत 45 करोड़ हिंदुस्तानियों को देश के प्रधानमंत्री ने आर्थिक रूप से सशक्त किया. जेपी नड्डा ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार ने कोरोना काल में केवल बेहतरीन काम नहीं किया बल्कि यूक्रेन जैसे एक बड़े मामले को भी अंजाम दिया. उन्होंने आगे कहा कि, पीएम मोदी और बीजेपी के विकासवाद ने जातिवाद, परिवारवाद समेत तुष्टिकरण को हराया है. हमारी राज्य सरकारें और केंद्र की सरकार गरीबों के लिए योजना चला रही है.
यह भी पढ़ें.