दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (DUET) 2021 के लिए प्रवेश परीक्षा UG, PG और M.Phil/Ph.D के लिए आयोजित की जा रही हैं जिसमें केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित किया जाएगा. जो उम्मीदवार परीक्षा दे रहे हैं वे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइटhttps://nta.ac.in/DuetExam पर जाकर सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.


6 दिन चलने वाली UG, PG और एम. फिल/पीएचडी कोर्सेज के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाएं  आयोजित की जा रही हैं. इस वर्ष कक्षा 12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं को कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण रद्द कर दिया गया था और छात्रों के नतीजे दसवीं, ग्यारहवीं और 12वीं कक्षा में आयोजित इंटरनल एग्जाम के एवरेज के आधार पर घोषित किए गए थे. लिहाजा इस वर्ष मेरिट लिस्ट को तैयार करना डीयू के लिए पिछले वर्षों के मुकाबले ज्यादा मुश्किल रहेगा.  


एंट्रेंस एग्जाम दिल्ली-एनसीआर सहित 27 शहरों के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जा रहा है. एनटीए ने 22 सितंबर 2021 को  एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए थे. उम्मीदवार अब भी आधिकारिक वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 


पहली शिफ्ट सुबह 8 से 10 बजे तक होगी


परीक्षाएं तीन शिफ्ट में आयोजित की जा रही हैं. पहली शिफ्ट सुबह 8 से 10 बजे तक होगी. इसमें बायो फिजिक्स,बीए (ऑनर्स),  एम फिल, पीएचडी इन अफ्रीकन स्टडीज/ मल्टी मीडिया & मास कम्युनिकेशन (सिर्फ महिला अभ्यर्थी) ,बीएड स्पेशल एजुकेशन (मेंटल रिटारदेशन, महिला अभ्यर्थी)/ एमएससी की प्रवेश परीक्षाएं होंगी.


दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:30 से 2:30 तक होंगी 


दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:30 से 2:30 तक आयोजित की जाएगी. इसमें जेए टी बीएमएस/बीबीए (एफआईए), बीए ऑनर्स, बिजनेस इकोनॉमिक्स/एमपीईडी (डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंस)/ पीएचडी इन माइक्रो बायोलॉजी/ मास्टर्स इन फीजियो थेरेपी की परीक्षा होंगी.


तीसरी शिफ्ट शाम 5 से 7 बजे तक होगी


तीसरी और आखरी शिफ्ट में शाम 5 से 7 बजे तक जेएटी बीएमएस/ बीबीए (एफआईए) & बीए ऑनर्स, बिजनेस इकोनॉमिक्स शिफ्ट सेकंड/ एमए सोशियोलॉजी, एमए अप्लाइड साइकोलॉजी की परीक्षा आयोजित की जाएगी.


उम्मीदवार NTA की हेल्प डेस्क को कॉल कर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं या  011 40759000 पर कॉल कर सकते हैं या NTA duet@nta.ac.inपर लिख सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Rajasthan BSTC  Result 2021: आज दोपहर 1 बजे जारी होगा राजस्थान प्री D.El.Ed परीक्षा परिणाम 2021 


Punjab Police Constable Recruitment 2021: पुलिस में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें अप्लाई


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI