रांची: आज झारखंड सरकार का विधानसभा में बजट पेश होने वाला है. इस बजट का आकार 86 हजार करोड़ से अधिक का होने वाला है. झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉक्टर रामेश्वर उरांव आज जो बजट पेश करेंगे उससे आने वाले 5 साल की झलक मिलेगी. अभी तक मिले संकेतों के मुताबिक ये बजट किसानों और आदिवासियों पर फोकस होने वाला है.


इसके साथ ही माना जा रहा है कि राज्य सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा फंड रिलीज कर सकती है. माना जा रहा है कि इस बजट में उन लोगों के लिए मुफ्त इलाज की घोषणा हो सकती है जिनकी वार्षिक आय 8 लाख या उससे कम है. साथ ही पिछली रघुवर सरकार की महिलाओं को 1 रुपये में जमीन की रजिस्ट्री करने की स्कीम को सरकार घाटे के बावजूद आगे बढ़ा सकती है. हालांकि ये अभी तक सरकार की तरफ से साफ नहीं किया गया है कि बजट का वास्तविक रूप क्या होगा. सभी बातें अभी तक सूत्रों से मिली जानकारी और संकेतों के आधार पर हैं.


इसके तहत कुछ इस तरह की घोषणाएं होने की उम्मीद है:-


300 यूनिट तक कि खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली मुफ्त.


आम नागरिकों की पेंशन स्कीम में बढ़ोत्तरी.


धान की प्रोत्साहन राशि को मिल सकता है बढ़ावा.


बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिल सकता है.


किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ हो सकता है.


फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ सकता है.


ये भी पढ़ें-


यूपी: मथुरा की लड्डूमार होली में शरीक होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, तैयारियां पूरी


विधायकों को चुनाव आते ही याद आए 'मुखिया जी', सभी दलों ने कहा-पंचायत प्रतिनिधियों का वेतन भत्ता बढ़ाए सरकार