जम्मू-कश्मीर में तीन अलग-अलग जगहों पर आतंकी हमला हुआ है. पहला मामला जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहड़ा का है. जहां आतंकियों ने घर में घुसकर एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) मुश्ताक अहमद शेख की हत्या कर दी. आतंकियों की फायरिंग में शेख की पत्नी भी बुरी तरह जख्मी हो गई. उन्हें बिजबिहाड़ा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आतंकियों ने कल शाम में शोपियां में सेना के काफिले को भी निशाना बनाया. हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं, एक अन्य घटना में आतंकवादियों ने कुलगाम जिले के चांसर में एक व्यक्ति पर गोली चलाई. पढ़ें ये खबर
सीबीएसई की 10वीं के गणित और 12वीं के अर्थशास्त्र के पेपर लीक मामले में अभी तक इसके मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी नहीं हुई है. दिल्ली पुलिस की जांच जारी है जिसके सिलसिले में पुलिस ने बुधवार रात करीब 10 जगहों पर छापेमारी की. हालांकि, पुलिस ने छापेमारी का आधिकारिक खुलासा नहीं किया है. जानकारी मिली है कि इस मामले में अब तक 25 लोगों से पूछताछ कर चुकी है. पेपर लीक की शुरूआती जांच में ये भी पता चला है कि छात्रों को प्रश्न पत्र 50 हजार रुपये तक में बेचा गया है लेकिन बाद में यही 5-10 रुपये तक में बिका. पढ़ें ये खबर
बीजेपी की नेतृत्व वाली एनडीए में शामिल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कल एम्स में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. जहां उन्होंने लालू यादव का हालचाल जाना. हालांकि दो राजनीतिक शख्सियतों की मुलाकात के बाद तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है. सवाल उठ रहा है कि क्या 'हम' की तरह रालोसपा भी बिहार में एनडीए का साथ छोड़ेगी और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की नेतृत्व वाली महागठबंधन में शामिल होगी. जीतन राम मांझी की पार्टी बिहार उपचुनाव से ठीक पहले महागठबंधन में शामिल हो गई थी. पढ़ें ये खबर
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने बॉल टेम्परिंग विवाद में बड़ा बयान दिया है. सचिन ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बेनक्राफ्ट को समय दिया जाना चाहिए. सचिन ने ये बयान इसलिए भी दिया होगा क्योंकि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले तेंदुलकर को टेंपरिंग के विवाद का दर्द खूब पता है. उन्होंने भी अपने करियर में इसे लेकर आरोप झेले हैं और इसपर हुए ज़ोरदार विवाद का सामना किया है. पढ़ें ये खबर
बीआर अम्बेडकर का मिडिल नेम 'रामजी' करने का यूपी सरकार के आदेश के बाद राज्यपाल राम नार्इक ने कहा कि बाबा साहब का नाम प्रदेश ही नहीं पूरे देश में सही लिखा जाए. उन्होंने कहा कि अम्बेडकर के नाम पर राजनीति करना गलत है. बता दें कि राम नाईक के सुझाव के बाद ही योगी सरकार ने बीआर अम्बेडकर का मिडिल नेम 'रामजी' करने का आदेश दिया था. पढ़ें ये खबर