(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Assembly Elections 2022: उत्तराखंड में PM मोदी, यूपी में अमित शाह की आज 3 रैलियां, चंडीगढ़ में केजरीवाल निकालेंगे विक्ट्री मार्च
Elections 2022: अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के लिए सभी नेता जोर-शोर से जुटे हुए हैं. पीएम मोदी और अमित शाह लगातार यूपी का दौरा कर कर रहे हैं.
UP Uttarakhand Punjab Assembly Elections 2022: देश में अगले दो महीनों के भीतर यूपी, उत्तराखंड, पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में पीएम मोदी से लेकर अरविंद केजरीवाल तक तमाम राजनेता जनता को लुभाने के लिए चुनावी रैलियों में लगे हुए हैं. आज गुरुवार को उत्तराखंड में पीएम मोदी, यूपी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैलियां हैं तो चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विक्ट्री मार्च निकालेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के हल्द्वानी में 17,500 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. अमित शाह यूपी में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. केजरीवाल चंडीगढ़ में विक्ट्री मार्च का नेतृत्व करेंगे.
उत्तराखंड के हल्द्वानी में पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड का दौरा करने जा रहे हैं. पीएम मोदी कुमाऊं का द्वार कहे जाने वाले शहर हल्द्वानी आएंगे। इस दौरान वह चुनावी राज्य उत्तराखंड में एक रैली को भी संबोधित करेंगे. हल्द्वानी में 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होगा. 23 परियोजनाओं में से, 14100 करोड़ रुपये से अधिक की 17 परियोजनाएं सिंचाई, सड़क, आवास, स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे, उद्योग, स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति सहित राज्य भर में कई क्षेत्रों को कवर करती हैं. पीएम उधम सिंह नगर जिले में एम्स ऋषिकेश सैटेलाइट सेंटर और पिथौरागढ़ में जगजीवन राम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की आधारशिला भी रखेंगे. इन दोनों अस्पतालों को क्रमश: लगभग 500 करोड़ रुपये और 450 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है.
मुरादाबाद, अलीगढ़ और उन्नाव में जनसभाओं को संबोधित करेंगे अमित शाह
उत्तर प्रदेश में 2022 की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के लिए केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह जोर-शोर से जुटे हुए हैं. शाह लगातार उत्तर प्रदेश का दौरा कर रैलियां कर रहे हैं और पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी फीडबैक भी ले रहे हैं. इसी अभियान में जुटे अमित शाह आज यूपी के तीन जिलों मुरादाबाद, अलीगढ़ और उन्नाव में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
तय कार्यक्रम के अनुसार, अमित शाह सबसे पहले दोपहर 12 बजे मुरादाबाद में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाह दोपहर 2 बजे अलीगढ़ पहुंचकर एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. मुरादाबाद और अलीगढ़ में जनसभाओं को संबोधित करने के बाद अमित शाह उन्नाव के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां शाम 4 बजे शाह जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्नाव की आखिरी रैली के बाद शाह प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रात्रि विश्राम करेंगेय बताया जा रहा है कि शाह चुनावी तैयारियों के मद्देनजर लखनऊ में पार्टी नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक भी करेंगे.
पंजाब के दौरे पर केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज से पंजाब के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. वह आज चंडीगढ़ में विक्ट्री मार्च का नेतृत्व करेंगे. चंडीगढ़ निकाय चुनावों में मिली सफलता के बाद निकाले जाने वाले इस विक्ट्री मार्च में आप पंजाब के सभी बड़े नेता और सभी जीते हुए पार्षद शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें-
Omicron: कोरोना के नए वेरिएंट ने अमेरिका में बरपाया कहर, पिछले सात दिनों में मिले ढाई लाख से ज्यादा नए केस
विदेश यात्रा पर गए Rahul Gandhi, कांग्रेस बोली- अनावश्यक अफवाह न फैलाएं